in

कोटा नगर निगम दक्षिण की बोर्ड बैठक में हंगामा, पार्षद ने कहा- अधिकारी काम नही करते बस चूर्ण की गोली देते हैं

Uproar in the board meeting of Kota Municipal Corporation South, the councilor said - Officers do not work, they just give powder pills

कोटा। नगर निगम दक्षिण (Municipal Corporation South) की शनिवार को आयोजित बजट बोर्ड बैठक हंगामेदार (The budget board meeting held in a ruckus) रही। बैठक में कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा और विधायक मदन दिलावर (Kota South MLA Sandeep Sharma and MLA Madan Dilawar in the meeting) भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।

इस दौरान जब विधायक मदन दिलावर ने बोलना शुरू किया और कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में भेदभाव का आरोप लगाया। इसी दौरान पार्षद धनराज चेची ने विरोध करते हुए विधायक की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिया। चेची ने कहा विधायक बताएं कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कितना काम करवा दिया है। यह कहते हुए पार्षद धनराज विधायक की तरफ आने लगे। मदन दिलावर ने कहा कि उन्होंने जो पैसा विधानसभा क्षेत्र में दिया है नगर निगम अभी तक तो काम नहीं करवा पाया। इस बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेसी पार्षद अपनी सीटों से नीचे आने लगे तो बीजेपी पार्षद वेल में पहुंच गए। इसके बाद दोनों ही पार्टियों के पार्षद आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा हुआ।

विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कोटा नगर निगम दक्षिण में रामगंजमंडी के आठ वार्ड आते है। लेकिन वहां कोई काम नही हो रहा है। गंदगी जमा रहती है, सफाई नही होती कचरा नही उठता। जबकि कोटा उत्तर में कई काम हो रहे है। हमारे इलाकों से भेदभाव किया जा रहा है।

बैठक में पिछली बोर्ड बैठक में पार्षदों को दी जाने वाली खेल सामग्री को लेकर भी सवाल उठाए। पार्षदों ने कहा कि जब बोर्ड ने खेल सामग्री को लेकर तय कर लिया गया इसके बाद भी पहले की आयुक्त ने उस पर डिसेंट नोट लगा दिया। वहीं जब डीएलबी ने राहत दी तो भी अब तक खेल सामग्री नही दी गई।

टेंडर जारी हो गए लेकिन अधिकारी कागज दबा कर बैठे है। पार्षदों ने कायर्वाहक आयुक्त पर आरोप लगाया और उन्हें रीलीव करने की मांग की। लैपटॉप नही देने को लेकर भी हंगामा हुआ। इस दौरान एक पार्षद ने आयुक्त पर पेपर उछाल दिया।

बैठक में हंगामे के दौरान विभिन्न मुददों को लेकर कोटा दक्षिण निगम के आयुक्त वर्तमान में कार्यवाहक आयुक्त अंबालाल मीणा निशाने पर रहे। अधिकारियों पर बात नही सुनने के आरोप लगते रहे। इसी दौरान पार्षदों ने आयुक्त के बैठने के स्थान पर आगे नरक निगम लिखा हुआ बैनर लगा दिया। सफाई, फाइलों पर कार्यवाही, लैपटॉप,खेल सामग्री,पार्षदों के काम नही होने को लेकर कार्यवाहक आयुक्त घिरे रहे।

हंगामे के दौरान कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यवाहक आयुक्त अंबालाल मीणा सब पार्षदों का सम्मान करने की बात कहते है लेकिन काम नही करते बस चूर्ण की गोली देते हैं। इसी दौरान पार्षद लेखराज योगी ने आयुक्त को लॉलीपोप देने की कोशिश की। बैठक में कहा कि सोमवार तक अगर निर्णयों पर कार्यवाही नही हुई तो आयुक्त पर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अधिकारियों को लेकर आयी शिकायतों और पार्षदों की नाराजगी जताने पर सदन की अध्यक्षता कर रहे महापौर राजीव अग्रवाल ने भी कहा कि इस संबंध में कड़े निर्णय लिए जाएंगे। अधिकारियों को निर्णय की पालना करनी पड़ेगी। जब बोर्ड बैठक में निर्णय हो रहे हैं और उसके बाद भी अगर अधिकारी काम नहीं कर रहे तो इस संबंध में डीएलबी को भी लिखा जाएगा और कार्यवाही के लिए कहा जाएगा।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 people arrested while playing cards, Rs 6490 from the spot, 2 motorcycles seized

Jhalawar : ताश के पत्तों जुआ खेलते 6 जने गिरफ्तार, मौके से 6490 रूपये, 2 मोटरसाईकिल जब्त

Actress Kiara reached Jaisalmer to marry Siddharth Malhotra, the function will continue till February 7, such preparations are being made

सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के लिए एक्ट्रेस कियारा पहुंची जैसलमेर, 7 फरवरी तक चलेंगे फंक्शन, ऐसी हो रही तैयारियां