बारां। राजस्थान के बारां जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मुंह बोले मामा ने अपनी ढाई साल की मासूम भांजी के साथ हैवानियत (maternal uncle did brutality with his two and a half year old innocent niece) की सारी हदें पार कर दी। बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर मामा फरार (Uncle absconded after raping the girl leaving her unconscious) हो गया। दरअसल, आरोपी शख्स बच्ची की मां का रिश्ते में दूर का भाई लगता है। आरोपी पीड़ित परिवार के पड़ोस में ही रहता है। यह घटना सीसवाली थाना इलाके की है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है इसलिए वो घर पर आता-जाता रहता था। वो बच्ची के साथ खेलता था तो परिवार को कोई एतराज नहीं था। ऐसे में आरोपी घर पर आया और कहा कि वो बच्ची को चॉकलेट दिलाने जा रहा है। इसके बाद आरोपी बच्ची को गोद में उठाया और बाहर चला गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां उस वक्त बाजार गई हुई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है। घटना के दिन आरोपी के घर पर पत्नी-मां घरेलू काम में लगी हुई थीं। पिता और भाई गांव में गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी बच्ची को कमरे में ले गया और तेज आवाज में स्पीकर पर गाना लगा दिया ताकि बच्ची के चीखने की आवाज घर से बाहर न जाए। वारदात के बाद वह बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
एएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया कि वारदात के कुछ देर बाद बच्ची रोती हुई अपने घर लौटी। ऐसे मे जब बच्ची लड़खड़ा कर चल रही थी तो मां ने सोचा कि उसका पेट खराब है। मां ने देखा तो अंदर के कपड़े खून से सने थे। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा था। बच्ची का हाल देख परिवार के लोग सकते में आ गए। वो उसे अंता हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पर उपस्थित डॉक्टर वीएन तिवारी ने बच्ची को देखने के बाद रेप की आशंका जताई। बच्ची की हालात गंभीर होने पर बच्ची को कोटा जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम मौके पर पहुंची। समिति की अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि बच्ची की हालात को देखकर लग रहा है कि उसके साथ कितनी निर्दयता हुई है। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों ने बच्ची के ऑपरेशन की बात कही है। इस घटना में आरोपी को फांसी की सजा से कम नहीं होनी चाहिए ताकि अन्य आरोपियों को भी सबक मिले।