in ,

हाथी दांत से बने सामानों की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया लाखों का माल

Two smugglers arrested for smuggling goods made of ivory, police seized goods worth lakhs

चूरू। जिले में डीएसटी व थाना रतनगढ़ पुलिस ने प्रतिबंधित हाथी दांत से बने सामानो की तस्करी (Smuggling of banned ivory items) करने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया (Two youths arrested) है। आरोपियों के पास चार किलो 100 ग्राम हाथी दांत से बनी चूड़ियां और अन्य सामान जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी हिमांशु स्वामी पुत्र प्रमोद (22) और शुभम सोनी पुत्र पन्नालाल (22) थाना रतनगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रतिबंधित हाथी दांत से बने सामान को बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थानाधिकारी रतनगढ़ सुभाष बिजारणिया मय टीम द्वारा संगम चौराहा पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी में एक बाइक पर आ रहे युवक हिमांशु स्वामी और शुभम सोनी को रुकवा कर चेक किया गया। इनके पास मिले थैली में हाथी दांत से बनी चूड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया। जिनका कुल वजन 4 किलो 100 ग्राम है। आरोपियों को विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत थाना रतनगढ़ में केस दर्ज किया गया है। जब्त किए गए सामान की कीमत लाखों रुपयें में हैं। पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prakhar, son of Dholpur BJP leader Prashant Parmar, was strangled in MP, after the murder, the body was burnt and thrown in the forest

धौलपुर BJP नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर की MP में गला घोंट मारी गोली, हत्या के बाद शव जलाकर जंगल में फेंका

Chief Minister released the book 'Ibarat Ek Mehfil'

मुख्यमंत्री ने किया ‘इबारत एक महफिल’ पुस्तक का विमोचन