सीकर। जिले के श्रीमाधोपुर बार संघ के चुनाव (Shrimadhopur Bar Association Election) के बाद वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए (two groups of lawyers clashed)। वकीलों की आपसी भिड़ंत में एक वकील की मौत (Death of a lawyer) हो गई। जबकि एक अन्य वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
इसी खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में गत् रात समर्थक वकीलों की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और पार्टी कर रहे वकीलों पर गाड़ी चढ़ा दी। दोनों गुटों में आपसी बहस भी हुई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
शेखावत समर्थक एडवोकेट नंद किशोर टेलर और एडवोकेट रामजी लाल सैनी को गंभीर चोट लगी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल मणिपाल लाया गया। इसी बीच हमलावर वकील सत्यवीर घोंसला मौके से अपने साथियों सहित फरार हो गया।
घटना के बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया। दोनों घायल वकीलों में से देर रात इलाज के दौरान नंदकिशोर टेलर की मौत हो गई। वकील की मृत्यु की खबर फैलते ही श्रीमाधोपुर में लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इस बीच पुलिस ने घटना को देखते हुए भारी सुरक्षा इंतजाम किया है।