बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के समीधी पंचायत के चावंडपूरा गांव के खाल में तीन शिकारियों द्वारा जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार (Hunting of national bird peacock by putting poisonous grain) कर हत्या करने वाले दो गिरफ्तार (Two murderers arrested) आरोपियों को न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
क्षेत्रिय वन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि जहरीला दाना डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या (killing of national bird peacock) करने जानकारी मिली थी। जिस पर वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दो शिकारी आरोपी शोराज बैरवा निवासी पागड़ा उनियारा, मुकेश कंजर निवासी मड़ावरा अलीगढ़ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं तीसरा आरोपी संजय कंजर निवासी खेड़ली मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश जारी है।
इससे पहले सुचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियो ने घटनास्थल से तीन मृत मोर के शव, जहरीला दाना व आरोपियों की बाइक जप्त की है।
रेंजर मनीष शर्मा ने बताया की समीघी पंचायत के चावंडपूरा के खाल में मोर के शिकार की सूचना मिलने पर नैनवा रेंज से फुलेता नाका प्रभारी वीपीन शर्मा, वनपाल रामराय यादव, सूरज चौधरी इंद्रगढ़, रेंज नाका प्रभारी राम कुमार बैरवा ने करवर थाना पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
उनियारा में बनाया था शिकार का प्लान
रेंजर मनीष शर्मा ने बताया की तीनो आरोपियों ने उनियारा बैठकर मोर के शिकार की योजना बनाई थी। तीनों ने चावंडपूरा गांव के पास खाल में गेहूं के जहरीले दाने डाल दिए। खाल में दाना खाने के लिए मोर आए और अचेत हो गए। वहीं मोरों के शिकार करने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मौके पर मीना समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष आशाराम मीना ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग व करवर पुलिस को सूचना दी तथा मौके से पकड़े दो आरोपियों को वन कर्मियों के हवाले कर दिया। जिनको आज न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।