in

बांसवाड़ा : दो बाइकों की भिड़ंत के बाद ट्रोले ने लिया चपेट में, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

Trole hit after two bikes collided, three including father and son died

बांसवाड़ा। जिले में सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत (Three including father and son died in road accident) हो गई है। कलिंजरा थाना क्षेत्र के चिरोला बड़ा गांव के पास भीषण हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 9ः30 बजे के आसपास हुआ है।

पुलिस के अनुसार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने के बाद पीछे से आए ट्रोले ने उनमें से एक को चपेट में ले लिया। इस घटना में नारू अनस (21) निवासी सुवाला और मुकेश (32) निवासी अमरपुरा और उनके बेटे विवान (7) की मौत हो गई। जबकि पत्नी ललिता (32) और एक अन्य युवक अजय निवासी शोभाला को घायल अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया एक बिना नंबर की पल्सर और हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल की भिड़ंत चिरोला बड़ा के पास नंदिनी होटल के सामने हो गई। ठीक उसी समय पीछे से एक ट्रोला आ गया जिसने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन जनों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल तीनों की डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Board meeting postponed due to lack of quorum, councilors of ruling party-opposition boycotted, Chairman attacked MLA

बूंदी: कोरम के अभाव में बोर्ड बैठक स्थगित, सत्ता पक्ष- विपक्ष के पार्षदों ने किया बहिष्कार,सभापति ने MLA पर बोला हमला

There may be rain in many districts of Rajasthan, Meteorological Department has alerted, know how will be the situation

राजस्थान के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा हाल