in

हत्या कर पति की लाश को घर में जलाने की कोशिश, पुलिस पहुंची तो घर में बिजली का करंट दौड़ाया, पूरा मामला जान उड़ जायेंगे हौश

Tried to burn the husband's dead body in the house after killing him, when the police arrived, they electrocuted the house, the whole matter will blow your mind

Ranchi. झारखंड में जमशेदपुर (Jamshedpur) के उलीडीह थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में एक व्यक्ति की हत्या उसी की पत्नी द्वारा कर दी गई। इतना ही नही महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को घर में ही जलाने की कोशिश की। और जब पूलिस (Police) वहां पहूंची तो महिला ने खुद को घर में कैद कर लिया और पुलिस को घर के अंदर दाखिल होने से रोकने के लिए दरवाजे पर बिजली का करंट दौड़ा दिया। महिला लाठी लेकर छत पर चढ़ गई और पड़ोसियों को धमकाया। पुलिस बड़ी मुश्किल से घर के अंदर पहूंची सकी। जहां से उसके पति अमरनाथ सिंह का अधजला शव बरामद किया।

जनकारी के अनुसार मृतक अमरनाथ सिंह ट्रांसपोर्टिंग और रियल इस्टेट के बिजनेस से जुड़े थे। ओल्ड सुभाष कॉलोनी में रहने वाले मीरा सिंह और मृतक अमरनाथ सिंह के दो बच्चे हैं, जो पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में पुणे और बेंगलुरु में रहते हैं। पड़ोसियों के अनुसार मीरा सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। हत्या की आरोपी मीरा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमरनाथ सिंह के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को अनहोनी का संदेह हुआ और जब पता चला कि अमरनाथ सिंह चार-पांच दिनों से घर के बाहर नहीं आए हैं तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुणे में रहने वाले उनके बेटे को दी। उनके बेटे ने जमशेदपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद उलीडीह और मानगो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मीरा सिंह हंगामा करना शुरू कर दिया।

महिला लाठी लेकर छत पर चढ़ गईं और पडोसियों को धमकाने लगीं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में बिजली का करंट दौड़ा दिया। इसके बाद में पुलिस ने इलाके की बिजली कटवाने के बाद घर में प्रवेश किया तो अमरनाथ सिंह का अधजला शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gold Price Will gold prices touch the sky again? Know what is the price in which city

Gold Price – फिर आसमान छुएगी सोने की कीमते? जाने किस शहर में क्या है भाव

Amazing work of Rajasthan Police! Phones worth Rs 6 lakh recovered; People did not believe when they got the mobile

Rajasthan Police का कमाल! बरामद किए 6 लाख के फोन; मोबाइल मिले तो लोगो को नही हूआ यकीन