in

नाथद्वारा में ट्रेवल्स बस पिकअप को बचाने के चक्कर में दिवार से टकराई, हादसे में 3 की मौत, 10 घायल

Travels bus collided with wall while trying to save pickup in Nathdwara, 3 killed, 10 injured

जयपुर। राजस्थान के नाथद्वारा के पास राबचा और लाल मादड़ी गांव के बीच शनिवार रात को हुई एक ट्रेवल्स बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Travels bus accident, three people died on the spotहो गई। जबकि दस लोग घायल हो गए। घायलों को नाथद्वारा अस्पताल लाया गया है। जिनमें एक जने की हालत गंभीर बनी हुई हैं उसे उदयपुर रेफर किया गया है।

राजसमंद उप अधीक्षक बेनी प्रसाद ने बताया कि अहमदाबाद से चुरू जा रही ट्रावेल्स बस राबचा के पास एक पिकअप गाड़ी को बचाने के चक्कर में रोड किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से जा टकराई, जिसमें 13 लोगों को चोट आई है, घायलों को नाथद्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डॉ. बीएल जाट ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक एक्सीडेंट हुए है और घायलों को नाथद्वारा ट्रॉमा लाया गया है इस पर तुरंत इमरजेंसी सेवा को एक्टिव कर व्यवस्था की गई। कुल 13 लोगों को यहां लाया गया जिसमें से 3 लोग मृत थे और एक गंभीर घायल था जिसे उदयपुर रेफर किया है बाकी 9 लोगों का यहां उपचार किया जा रहा है।

घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया
बस में सवार यात्री ने बताया कि रात को खाना खाने के लिए बस चालक को कहने गया था। इस बीच चौराहे पर एक पिकअप वाहन सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया। दुर्घटना में खलासी साइड की ओर से बस दीवार से टकराई जिससे लोग उसमें फंस गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया और घायलों को बाहर निकाला।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

These 5 beautiful IAS officers of Rajasthan fail even Bollywood actresses

राजस्थान की यह 5 खूबसूरत IAS अफसर करती है बॉलिवुड एक्ट्रेस को भी फेल

Gas leak incident in Giaspura area of ​​Ludhiana district in Punjab

पंजाब के लुधियाना में गैस लीक होने से 11 की मौत, NDRF ने किया बचाव राहत कार्य शुरू