in

Rajasthan में कल रहेगा अवकाश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा

Tomorrow will be a holiday in Rajasthan, Chief Minister Ashok Gehlot announced

Jaipur. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (Mahatma Jyotiba Phule Jayanti) के मौके पर 11 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश ही दिया जा रहा था। गहलोत सरकार (Gehlot government) की ओर से जारी आधिकारिक आदेशों में कहा गया है कि महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड (Rashtriya Phule Brigade) सहित कई सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

बता दे कि प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा फुले (Jyotiba Phule) ने देश से छुआछूत खत्म करने तथा समाज को सशक्त बनाने के लिए में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया।

उन्होंने किसानों और मजदूरों के हितो के लिए भी संगठित प्रयास किए। इससे पहले गहलोत सरकार (Gehlot government) ने 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जयंती अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया था। इस घोषणा के बाद अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 और ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती (Mahatma Jyotiba Phule Jayanti) पर Rajasthan सहित कई प्रदेशों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, कई स्थानों पर फुल के प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलिदेकर फुले के योगदान को भी याद किया जाएगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

With this Ayurvedic homemade ubtan face will start glowing

घर पर बने इस आयुर्वेदिक उबटन से चमकने लगेगा चेहरा, आएगा निखार

मानसुन का पहला अनुमान, बारीश के लिए तरसेंगे लोग? जाने कितना रहेगा सूखा