in

IND vs AUS : किसी को गलत साबित करने के लिऐ… विराट कोहली का अहमदाबाद टेस्ट के बाद बड़ा बयान

To prove someone wrong… Virat Kohli's big statement after Ahmedabad Test

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ यहां 186 रन की बेहद सुस्त पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में शतक (Century in Test Cricket) के सूखे को खत्म करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (India’s Star Batsman Virat Kohli) ने सोमवार को कहा कि वह उस जगह पर नहीं है कि मैदान पर जाकर किसी को गलत साबित करें। कोहली को अपने 28वें टेस्ट शतक के लिए तीन साल से अधिक समय का इंतजार करना पड़ा।

यहां चौथे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में उनके शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India beat Australia) के 480 रन के जवाब में 571 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद Virat Kohli कोहली ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मेरी स्वयं से जो अपेक्षाएं हैं वे मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक जड़ चुके Virat Kohli ने कहा, ‘‘मैं अब उस जगह पर नहीं हूं जहां मैं मैदान पर उतरूं और किसी को गलत साबित करूं। मुझे इसे भी सही ठहराने की जरूरत है कि मैं मैदान पर क्यों हूं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैं पिछले कुछ समय में उस लय के साथ नहीं खेल पा रहा था जिसके साथ मैं पिछले 10 वर्षों से खेल रहा हूं, इसलिए मैं यही एक चीज करने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगा जैसे कि मैं नागपुर में पहली पारी से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं।

Virat Kohli ने स्वीकार किया कि वह टेस्ट प्रारूप में स्वयं को दोहरा नहीं पा रहे थे इसलिए उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ी। कोहली ने 186 की अपनी पारी में 364 गेंद का सामना किया और बाउंड्री से केवल 60 रन बनाए। यह एक सोची समझी रणनीति थी क्योंकि श्रेयस अय्यर के पीठ की चोट के कारण बाहर होने के बाद भारत के पास एक बल्लेबाज कम था। Virat Kohli ने कहा, ‘‘हमने श्रेयस को चोट के कारण खो दिया और एक बल्लेबाज़ कम था इसलिए हमने अधिक समय लेने का फैसला किया। हमारी नजरें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर टिकी थी।

Virat Kohli ने कहा, ‘‘हम टीम के लिए जितना संभव हो उतने लंबे समय तक बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मैंने कुछ समय के लिए ऐसा किया लेकिन उस क्षमता के साथ नहीं जैसे मैं अतीत में करता रहा हूं। Virat Kohli ने कहा, ‘‘उस नजरिए से मैं निराश था लेकिन विश्वास था कि मैं अच्छा खेल रहा हूं और अगर मुझे एक अच्छे विकेट पर मौका मिला तो मैं एक बड़ा स्कोर बना सकता हूं।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Use drinking water in these ways and get rid of wrinkles along with beautiful glow

Skin Care : पीने के पानी का इन तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं खुबसूरत निखार के साथ झुर्रियों से भी छुटकारा

Government employees got a shock, hope of getting dearness allowance turned water

सरकारी कर्मचारियों को लगा जोर का झटका, महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद पर फिरा पानी