in

राजस्थान के इन जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से गर्मी दिखाएगी तेवर

Thunderstorm and rain alert in these districts of Rajasthan today, heat will show from tomorrow

जयपुर। राजस्थान के 12 जिलों में आज शनिवार को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी (Thunderstorm alert issued) किया गया है। जबकि रविवार को मौसम सामान्य रहेगा। तामपान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी (Rise in temperature up to three degrees) होगी। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बांरा, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शनिवार को आंधी और हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी भरतपुर समेत कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई थी।

बता दें पिछले 15 दिनों से प्रदेश के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हुई थी और पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट था जो कि अब शनिवार के बाद समाप्त होने वाला है। आने वाली 7 मई से राज्य के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का सितम (Heat wave conditions in most areas of the state from May 7) देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की गतिविधियों में आगामी 24 घंटों बाद कमी होने तथा 7 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना जताई है।

करीब 20 दिनों से राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ था। प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में बारिश की फुंआरों से तल्ख् गर्मी के तेवरर नरम बने हुए थे और मई के मौसम में ठंडी हवाओं का दौर था। प्रदेश के लोग इस गर्मी में ठंडे मौसम का आनंद भी खूब उठा रहे थे। तो कहीं तेज बारिश व आलों ने काफी मुसिबत भी खड़ी कर दी थी।

लेकिन अब आने वाले दो दिनों में गिरा हुआ पारा उपर चढ़ने का क्रम शुरू होगा। इससे राज्य में गर्मी तेज होने की पूरी उम्मीद है। आगामी 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CC footage of Pandit's murder surfaced, police swung into action, relatives thought it was an accident

पंडित की हत्या का सीसी फूटेज आया सामने, पुलिस हरकत में आई, परिजन समझ रहे थे दुर्घटना

3 died due to poisonous gas of sewerage chamber, condition of one is critical

सीवरेज चैंबर की जहरीली गैस से 3 की मौत, एक की हालत गंभीर