in

राजस्थान के जालौर में गाली देने पर गला काटा, सिर लेकर घूमता रहा, हत्या के बाद इंटरनेट बंद

Throat slit for abusing in Rajasthan's Jalore, roaming around with head, Internet shut down after murder

जालौर। जिले में एक व्यक्ति ने खौफनाक वारदात (creepy incident) को अंजाम दिया है। यहां आरोपी ने अपने पड़ोसी की गला रेतकर हत्या (strangulation) कर दी और हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा (walking around with severed head in hand) और फिर इसे फेंककर फरार हो गया। इसके बाद उपजे हालात को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद (shut down internet service) कर दिया। फिलहाल, इलाके में शांती कायम है।

जालौर के आहोरे पुलिस थाने के पादारली गांव में बुधवार को देरशाम यह घटना हुई। हत्या के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने मृतक की पहचान किशोर सिंह (23) के रूप में की जोकि पादारली गांव का रहने वाला है। आरोपी शंकलाराम भील (50) के रूप में हुई जो उसी गांव का रहने वाला है। जालौर के एसपी किरन कांग ने घटना की पुष्टि की है।

एसपी कांग ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किशोर सिंह ने कथित तौर पर भील को गाली दी थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका। गुस्से में उसने किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला कर सिर काट डाला। एसपी कांग ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों के बीच कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। बुधवार शाम 6ः30 पर किशोर सिंह रोज की तरह घूमते हुए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपी बाइक से पीछे से आया। कुल्हाड़ी के साथ आए आरोपी भील ने अचानक हमला कर दिया। उसने ना सिर्फ गर्दन काट दी बल्कि करीब 150 मीटर तक हाथ में सिर लिए घूमता रहा। बाद में इसे फेंक दिया और मौके फरार हो गया।

एसपी कांग ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी शंकलाराम भील अपने घर के बाहर पोते के साथ बैठा था। इस दौरान घूमते हुए किशोर ने उसे गाली दी और उसके पोते को मारा। वापस लौटते समय भी कथित तौर पर किशोर ने भील को गाली दी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका। बदले की आग में जलते हुए भील ने बाइक से जाकर पीछे से हमला कर दिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव है।

घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने शव को लेने से इनकार कर दिया और पुलिस को भी इसे ले जाने से रोक दिया।

हालांकि, बाद में पुलिस ने आारोपी को गिरफ्तार कर लिया। तब शव को मोर्चरी ले जाया जा सका। प्रदर्शनकारी एक करोड़ रुपए मुआवजा और जांच की मांग कर रहे थे। एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan 12th board result released, 96.60 percent students pass in commerce and 95.65 percent in science

राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, कॉमर्स में 96.60 और साइंस में 95.65 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

Even before the co-incharge reached Ajmer, Congress workers were kicked and bribed, case registered

अजमेर में सह-प्रभारी के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चलें लात-घूसें, केस दर्ज