बाड़मेर। जिले के चोहटन थाना क्षेत्र के सांइयों का तला गांव में बुधवार को एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव (leak in gas cylinder in a house) के बाद आग लग गई। जिसके बाद यहां एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटने से कोहराम मच गया (The explosion of three gas cylinders one after the other created a ruckus)। धमाकों की आवाज सुनकर परिवार के पांच सदस्य बेहोश हो गए।
सांइयों का तला निवासी बाबूराम जाट के घर में 13 मई को बेटी की शादी है। शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। समारोह में आए मेहमानों के लिए खाना बनाते समय बुधवार को अचानक आग लग गई इसके बाद गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद आसपास सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंच कर रेत एवं पानी से आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर चौहटन थाना पुलिस एवं वृताधिकारी धर्मेन्द्र डूकिया पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज़ सुनकर भयभीत हुए बाबूराम का बेटा धूड़ाराम, पत्नी गैरों देवी, बेटियां मांगी बाई व कमला देवी और चुन्नी देवी पत्नी प्रतापाराम बेसुध हो गए। उन्हें चौहटन अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू किया।
पुलिस उप अधीक्षक डूकिया ने घटना का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया और पटवारी ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहित रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों ने राख में बचा खुचा भाग्य तलाशने की कोशिश की। इस राख में बेटी की शादी के गहनों सहित परिवार के अन्य लोगों के भी गहने और कीमती सामान रखा हुआ था। शादी की खुशियों के बीच ऐसा डरावना दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी।
बाबूराम जाट के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी और कुछ मेहमान भी आए हुए थे। एकाएक भीषण आग व धमाकों की आवाजों से शादी की खुशियां काफूर हो गई। बेटी की शादी के लिए लाए गए गहने, नकदी, कपड़े, दहेज का सामान जल कर राख हो गया। बेटी के पिता ने कई वर्षों तक पसीने की कमाई से बेटी के हाथ पीले करने का सपना संजोया था, जो महज शादी से दो दिन पहले ही आग में जलकर राख हो गया।