जयपुर। आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा (Online betting on IPL matches) चलाने वालों पर बुधवार को राजधानी जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Succeeded in arresting three bookies) है। इनके पास लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है, इसके साथ ही सट्टेबाजी के काम में लिए जा रहे 15 मोबाइल, दो लैपटॉप और तीन टैबलेट भी जब्त किए गए हैं। गौरतलब है कि जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में आईपीएल के पांच मुकाबले खेले जाने हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाने की टीम ने मानसरोवर विस्तार इलाके में विनायक विहार स्थित बालाजी रेजीडेंसी में दबिश (Dabish in Balaji Residency) देकर सुनील कुमार, प्रकाश खेदड़ और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईपीएल में दिल्ली-मुंबई के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे। मेजबान राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू मैदान में पांच बड़े मुकाबले खेलने हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस टीम सर्विलांस के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई थी। जिसके चलते पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस उपायुक्त योगेश गोयल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, तीन टेबलेट, 15 मोबाइल, एक वाईफाई राउटर, टाटा स्काई का सेट टॉप बॉक्स और 50 इंच की एक एलईडी जब्त की है। इनके पास हिसाब की एक डायरी भी मिली है। जिसमें लाखों रुपए का हिसाब लिखा है। इन आरोपियों के पास से 17,500 रुपए भी जब्त किए गए हैं। इन्हें पुलिस ने 15 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है। पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील कुमार और प्रकाश खेदड़ सीकर जिले के सेवद बड़ी गांव के रहने वाले हैं। जबकि मुकेश कुमार झुंझुनूं जिले के परसरामपुरा गांव का रहने वाला है। ये मानसरोवर विस्तार इलाके में गणपतपुरा के विनायक विहार में बालाजी रेजीडेंसी में फ्लैट किराए पर लेकर रह रहे थे।