बांरा। जिले के एक गांव में स्थित निजी स्कूल के टीचर द्वारा मासूम छात्रा के साथ मारपीट (Innocent girl student assaulted by teacher of private school) करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against the accused teacher) करा दिया है। फिलहाल, पुलिस ने छात्रा का मेडिकल मुआयना कर टीचर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। टीचर ने मात्र साड़े तीन साल की मासूम के साथ बैरहमी से मारपीट (Brutally assaulted with three and a half year old innocent) की।
मामला जिले के कवाई थाना क्षेत्र के मुसई गुजरान गांव का है। जानकारी के मुताबिक, साढ़े तीन साल की नन्ही छात्रा गांव के ही वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रही थी। वो इसी साल से स्कूल जाने लगी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इससे उसके शरीर पर जगह-जगह खून के चकते जम गया। उसके शरीर पर कई जगहों पर चोटों के निशान साफ दिख रहे थे। परिजनों ने जब यह देखा, तो बच्ची से पूरी जानकारी ली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
छात्रा के पिता रवि मेहता ने बताया कि मंगलवार को घर के सभी लोग खेत पर गेहूं काटने गए थे। वे लोग शाम करीब 7 बजे घर पहुंचे, तो बेटी को खाना खाने के लिए कहा। मगर, उसने खाना नहीं खाया। इस दौरान देखा कि वह जमीन पर ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी और उदास थी।
इसके बाद उसकी बड़ी बहन ने उससे बात की। उसके उदास होने का कारण पूछा, तो उसने टीचर के द्वारा पिटाई की बात बता दी। उसके शरीर पर लगी चोटों के निशान देखकर घर वाले भी हैरान रह गए। आखिर मासूम ने ऐसी क्या गलती कर दी थी कि उसकी इतनी बर्बरता से पिटाई की गई। इसके बाद परिजनों ने देर रात थाने में पहुंचकर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं। इससे लगता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। छात्रा का स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।