in

राजस्थान में इस समाज ने लिया ये बड़ा फैसला, दूल्हा क्लीन शेव तभी होगी शादी

This society has taken this big decision in Rajasthan, the groom will get married only after clean shave

पाली। राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा फैसला (Sirvi Samaj took a big decision regarding marriage ceremony in Rajasthan) किया है। समाज ने तय किया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए, वह क्लीन शेव होगा तभी शादी हो सकेगी (Marriage will be possible only if there is a clean shave)। दूसरी बात कि शादी से पहले किसी का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा। विवाह से पहले वर-वधू के घूमने तक पर पाबंदी लगा दी गई है। विवाह में निकाली जाने वाली बिन्दोली में डीजे साउण्ड पर पाबंदी रहेगी।

बैठक में क्या लिये निर्णय
विवाहोत्सवों से पहले प्री-वेडिंग की शूटिंग करना अब आम हो गया है। डीजे तेज आवाज में बजाया जाता है। इनको लेकर कई समाजों में अब कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा ही कदम पाली के सीरवी समाज परगना समिति पाली की सोनाई मांझी गांव में आयोजित बैठक में उठाया गया।

समाजबंधुओं ने कुकाराम परिहार की अध्यक्षता में सामाजिक परम्पराओं को जीवंत रखने और परम्परागत रीति-रिवाज के साथ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर कई निर्णय किए। समाज विकास को लेकर समाजबंधुओं ने मंथन किया। विवाह को लेकर बैठक में किए निर्णय गुरु पूर्णिमा के बाद लागू होंगे।

बैठक में मीडिया प्रभारी जगदीश भायल ने बताया कि बैठक में समिति उपाध्यक्ष पुनाराम राठौड़, मोहनलाल सोलंकी, गंगाराम काग, मोहनलाल भायल, घीसाराम वरफा, महासचिव मानाराम काग, सचिव राजाराम छेपटा, घीसूलाल गहलोत, अचलाराम गहलोत आदि ने विचार रखे। बैठक में गांवों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • ये प्रस्ताव किए गए पारित
  • -विवाह के पहले वर-वधु के फोटो शूट व वीडियो शूटिंग पर पाबंदी रहेगी।
  • -विवाह से पहले वर-वधु के घूमने जाने पर पाबंदी।
  • -विवाह में दूल्हा क्लीन शेव होना चाहिए, दाढी़ पर पाबंदी रहेगी।
  • -विवाह में हल्दी रस्म पर पाबंदी रहेगी।
  • -विवाह में निकाली जाने वाली बिन्दोली में डीजे साउण्ड पर पाबंदी रहेगी।
More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

People are spending two thousand notes by buying gold, there was a huge boom in the bullion market

सोना खरीद कर दो हजार के नोट खपा रहे लोग, सर्राफा बाजार में रहा भारी उछाल

Around 400 companies in Rajasthan Mega Job Fair 2023

राजस्थान मेगा जॉब फेयर में 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, 400 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा