in

मॉडल से कम नहीं लगती यह अफसर, हफ्ते में 2 दिन पढ़ क्रैक की UPSC परीक्षा

This officer looks no less than a model, studies 2 days a week to crack UPSC exam

Devyani Singh, IRS UPSC Success Story – यूपीएससी की परीक्षा पास करना लोहे के चने चबाने जैसा है। लेकिन, बहुत से छात्रों ने अपनी मेहनत और सही स्ट्रेटजी को अपना कर इस बात को गलत भी साबित किया है। इस कड़ी में हरियाणा की देवयानी सिंह (Devyani Singh) की कहानी भी बेहद अलग है। उन्होंने हफ्ते में मात्र 2 दिन पढ़ाई करके यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास कर एक मिसाल कायम की है।

बता दे कि देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के स्कूल से की जिसके बाद देवयानी ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के गोवा कैंपस के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। यहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद देवयानी ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देने का फेसला किया, इसके लिए उन्होंने तुरंत तैयारी शुरू की। हालांकि, देवयानी सिंह (Devyani Singh) को पहली बार में सफलता हासिल नहीं हुई। लगातार तीन बार साल 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम ((UPSC Exam) में फेल होने के बाद चैथे प्रयास में जाकर उन्होंने सफलता हासिल की। बता दें देवयानी सिंह (Devyani Singh) शुरुआती दो प्रयासों में यूपीएससी (UPSC) प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई लेकिन तीसरे प्रयास में वो इंटरव्यू राउंड तक तो पहुंच गई, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।

इसके बावजूद देवयानी ने हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चैथा प्रयास किया। इस बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्रैक कर ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की। देवयानी को उनकी रैंक के अनुसार, सेंट्रल ऑडिट विभाग में नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई। देवयानी सिंह (Devyani Singh) अपनी रैंक से खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने एक बार और यूपीएससी की परीक्षा देने का फेसला किया।

किन्तु, वह ट्रेनिंग के कारण परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दे पा रही थीं। ऐसे में वह केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही परीक्षा के लिए पढ़ती थी। हफ्ते में दो दिन की तैयारी के परिणामस्वरूप देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने साल 2019 में परीक्षा पास कर ऑल इंडिया में 11वीं रैंक की।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Quiz - Find two identical snowmen in 10 seconds, 99% could not complete the challenge

Quiz – 10 सेकंड में ढूंढ पायेंगे एक जैसे दो स्नोमैन, 99 % पूरा नही कर सके चैलेंज

Congressmen erupted in anger over termination of Rahul Gandhi's membership

राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेसियों का फूटा आक्रोश