in

इस IPS पर लगा 40 लोगों के दांत तोड़ने का आरोप, मुद्दा गरमाया तो CM ने किया सस्पेंड

This IPS was accused of breaking the teeth of 40 people, CM suspended him when the issue heated up

राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर (Tamil Nadu Cadre) के आईपीएस बलवीर सिंह (IPS Balveer Singh) इन दिनों चर्चा में है। उन पर कुछ लोगों ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने और दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। कुछ युवकों ने वीडिया बनाकर वायरल किया तो मामला गर्मा गया। आईपीएस बलवीर सिंह (IPS Balveer Singh) को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी, आंदोलन हुए। मामला गर्माया तो सीएम ने बयान दिया कि उन्होंने आईपीएस बलवीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु में अंबासमुद्रम के 10 युवकों ने आरोप लगाया है कि एएसपी बलवीर सिंह (ASP Balveer Singh) के आदेश पर उनके दांत प्लार से निकाले गए, जबकि 2 पुरुषों ने कहा कि उनके अंडकोष कुचल दिए गए। इस संबंध में स्थानीय कलेक्टर को शिकायत दी गई थी, जिस पर उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। नेताजी सुभाष सेना और पुरची भारतम सहित राजनीतिक संगठनों ने एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग (Demand for action against ASP) करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। नेताजी सुभाष सेना के अधिवक्ता महाराजन ने आरोप लगाया कि बलवीर सिंह ने अब तक अपने इलाके में करीब 40 लोगों के दांत निकाल दिए हैं।

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ युवक कैमरे पर पर बता रहे हैं कि कस्टडी के दौरान उनके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। पत्थर से उसके दांत तोड़े गए तो किसी ने बताया कि आईपीएस ने प्लायर से उसके कान काटे। वीडियो में पीड़ित आरोपी पुलिस अफसर से सुरक्षा की गुहार भी लगा रहे हैं।

आईपीएस बलवीर, 2020 बैच के अधिकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा में सांथू निवासी बलवीर सिंह राजपुरोहित ऑल इंडिया में 691वीं रैंक लाकर चयनित (Balveer Singh Rajpurohit selected by bringing 691st rank in All India) हुए थे। बलवीरसिंह ने 24 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की थी। उनके पिता खंगार सिंह ने कृषि कार्य करते हुए उन्हें आईएएस की तैयारी करवाई। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की। इसके बाद कक्षा 11 व 12वीं विज्ञान वर्ग में बागरा के निजी विद्यालय से उत्तीर्ण की। वहीं बीएससी की पढ़ाई जिला मुख्यालय स्थित वीर वीरमदेव महाविद्यालय से पूरी करने के बाद आईएएस की तैयारी करने जालोर से दिल्ली चले गए।आईआईटी मुंबई से उन्होंने बीटेक किया था।

6 बहनों के इकलौते भाई हैं बलवीर
बलवीर के पिता किसान हैं और गांव में ही खेती करते हैं। बलवीर 6 बहनों के इकलौते भाई हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उन्होंने परिवार के साथ कृषि कार्य करते हुए जालोर के सरकारी महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की, जिसके बाद आगे की तैयारी के लिए दिल्ली गए और वहां तैयारी करते हुए पहले प्रयास में ही आईपीएस में चयन हो गया।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IAS officer Renu Raj

Success Story : पहली कोशिश में दूसरी रैंक लाकर UPSC क्लियर, जानें कौन है IAS रेनू राज

Keep in mind while sentencing MP-MLA, the provision of going to membership is strict, advises SC

MP-MLA को सजा सुनाते वक्त ध्यान रखें, सदस्यता जाने का प्रावधान कड़ा, SC की नसीहत