बाड़मेर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Batsman Suryakumar Yadav) जिनकी बल्लेबाजी पूरे विश्व में जानी जाती है, चाहे विकेट के आगे मारना हो या पीछे या फिर लॉग ऑन या लॉग ऑफ की तरफ, हर तरफ गेंद को स्टैंड में पहुंचाने की काबिलियत इनमें है।
लेकिन क्या आपको पता है की आज के समय में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे धुआंदार बल्लेबाजी करती हुई भारत की एक बेटी नजर आ रही है। बताया जा रहा है की यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरपुरा कानासर शिव का है (Government Primary School Sherpura Kanasar belongs to Shiv in Barmer district of Rajasthan.) ।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा की जिस तरह ये बेटी शॉट्स लगा रही है इसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिखकर उन्होंने कहा कि इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएं जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने। और देश का नाम रोशन करें।