in

92 साल की उम्र में 5वीं शादी करेगा ये अरबपति बिजनेसमैन, 6 बच्चों का पिता है बुजुर्ग

This billionaire businessman will marry for the 5th time at the age of 92, the elderly is the father of 6 children

नई दिल्ली। मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डाेक (Rupert Murdoch) ने 5वीं बार शादी का ऐलान (Announcement of marriage for the 5th time) कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के साथ सगाई की घोषणा (Announcing engagement with partner Ann Leslie Smith) की है। लेसली पुलिस अधिकारियों की काउंसलिंग का काम किया करती थीं। शादी की घोषणा लोगों के लिए हैरानी भरी इसलिए है क्योंकि मर्डाेक की उम्र 92 साल (Murdoch is 92 years old) है। वह बीते साल सितंबर महीने में अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान 66 साल की लेसली से मिले थे।

उन्होंने अपने प्रकाशनों में से एक न्यूयॉर्क पोस्ट में कहा, मुझे प्यार में पड़ने से डर लगता था। हालांकि मैं जानता था कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा। ये बेहतर होगा, मैं खुश हूं।

बता दें, मर्डाेक पिछले साल ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हुए हैं। वहीं लेसली स्मिथ को लेकर उन्होंने बताया कि वह उन्हें प्रपोज करते वक्त घबराए हुए थे। लेसली की बात करें, तो उनके पति की मौत हो चुकी है। वह पेशे से एक गायक और रेडियो टीवी एग्जीक्यूटिव थे।

रिश्ते पर लेसली स्मिथ ने क्या कहा?
मर्डाेक के साथ रिश्ते को लेकर लेसली ने कहा, हम दोनों के लिए ये भगवान का तोहफा है। हमारी मुलाकात बीते साल सितंबर महीने में हुई थी। मैं बीते 14 साल से विधवा हूं। मेरे पति भी रूपर्ट की तरह बिजनेसमैन थे। इसी वजह से मैं उनकी भाषा बोल पाती हूं। हमारी सोच भी एक जैसी है। मर्डाेक की पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं। उनका कहना है, हम दोनों ही जिंदगी का दूसरा हिस्सा एक दूसरे के साथ बिताने को लेकर उत्सुक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मर्डाेक और लेसली (Murdek and Leslie) अगले साल शादी करेंगे। शादी के बाद दोनों कैलिफोर्निया, मोंटाना, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के अलग-अलग स्थानों पर जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे। इससे पहले मर्डाेक की शादी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार ऐना मान और चीनी मूल की व्यवसायी वेंडी डेंग के साथ हुई थी।

कितने वक्त तक चलीं पिछली शादी?
पहली शादी 1956 में पैट्रिशिया बुकर से हुई थी, जो 1967 तक चली। दूसरी शादी 1967 में ऐना मान से हुई और 1999 तक ही चली। साल 1999 में तीसरी शादी वेंडी डेंग से की और 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। 2016 में मॉडल जेरी हॉल से चौथी शादी की, दोनों आपसी रजामंदी से 2022 में अलग हो गए।

रूपर्ट मर्डाेक कौन हैं?
रूपर्ट मर्डाेक (Rupert Murdoch) 1931 में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे। बाद में वह अमेरिका आए और अब यहीं के नागरिक हैं। उन्हें 1952 में पिता से विरात में ऑस्ट्रेलिया न्यूज लिमिटेड कंपनी मिली। उन्हें कंपनी का एमडी बनाया गया। उनका मीडिया बिजनेस 1950-1960 के दशक में तेजी से बढ़ा। आज के वक्त में वह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बड़े अखबारों और टीवी चैनल्स के मालिक हैं।

ब्रिटेन के मशहूर द टाइम्स, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबार उनके हैं। इसके अलावा वह अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क पोस्ट, 7 न्यूज इनफॉर्मेशन सर्विसेज, फॉक्स टीवी ग्रुप और स्काई इतालिया के मालिक हैं। एंटरटेनमेंट कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स भी उन्हीं की है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उनका मालिकाना हक है। इसके साथ ही नेशनल जियोग्राफिक और ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्टर में उनकी हिस्सेदारी है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह 2000 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prices of vegetables and food grains may increase due to unseasonal rains, know what the government is doing

बेमौसम बरसात से बढ़ सकते हैं सब्जियों और खाद्यान के दाम, जानिए क्या कर रही है सरकार

Eat these 5 foods to make teeth white, shiny and steely, gums will also become strong

दांतों को सफेद चमकदार और फौलादी बनाने के लिए खाएं ये 5 फूड, मसूडे भी बनेंगे मज़बूत