जयपुर। होली पर जयपुर में बुलेट बाइक पर सवार कपल के रोमांस (Couple romance on bullet bike in Jaipur) का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बुलेट जब्त कर पांच हजार रुपये का चालान (Bullet confiscated and challan of five thousand rupees) काटा है। बुलेट पर सवार होकर रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े पर पुलिस ने ये एक्शन लिया है। इसके अलावा युवक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और हेलमेट नहीं पहनने को लेकर भी कार्रवाई की गई है।
दरअसल, 7 मार्च को जयपुर में बुलेट पर सवार प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था। बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इस दौरान सामने आया है कि बुलेट सांगानेर के रामचंद्रपुरा निवासी हनुमान सहाय के नाम है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम हनुमान सहाय के घर पहुंची। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट को को जब्त कर लिया। साथ ही शराब पीकर और बिना हेलमेट स्टंट करने के तहत भी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 15 दिन बाद कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
क्या है मामला?
7 मार्च को होली पर जयपुर में एक बुलेट पर बाइक सवार कपल का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का बताया जा रहा था। इसमें बुलेट पर जाते हुए एक प्रेमी जोड़ा दिखाई दे रहा था। लड़की पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई थी और बाइक चला रहे युवक के गले लगे हुए हुए थी। इस दौरान किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक के नंबर से आरोपी युवक की तलाश शुरू की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया।