in

1943 का ये 5वीं कक्षा का पेपर छुड़ा रहा है पसीने, एक्सपर्ट्स से भी नहीं हुआ हल!

This 5th class paper of 1943 is getting rid of sweat, even experts could not solve it!

Viral 1943 Fifth Class Exam Paper : बदलते समय में शिक्षा का पेटर्न भी बदला है। पहले के समय में जिस तरह पढ़ाई होती थी, उसके मुकाबले आज के समय में स्कूलों में जो पढ़ाई कराई जाती है, उसे सीखना आसान है।

पहले छात्रों के पास स्मार्ट क्लासेज़ और गूगल (smart classes and google) नहीं था, लेकिन आज के बच्चों के पास यह सारी सुख-सुविधाएं हैं, जिसके जरिए बच्चे किसी भी विषय जैसे गणित, विज्ञान, कॉमर्स और इकॉनोमिक्स जैसे विषयों के पेपर आसानी से हल कर सकते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही प्रश्न पत्र वायरल (question paper viral) हो रहा है, जो की 5वीं कक्षा का है, लेकिन इसे हल करने में अच्छे-अच्छे एक्सपर्ट्स के भी पसीने छूट रहे (Even good experts are sweating in solving) हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल 5वीं कक्षा की अर्द्धवाषिक परीक्षा एक पेपर (5th class half yearly exam paper one viral on social media) लोगों के होश उड़ा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि, इस वायरल 5वीं कक्षा के पेपर को कॉमर्स से कॉलेज पास आउट एक्सपर्ट्स भी हल नहीं कर पा रहे हैं। देखने में, यह पेपर 80 साल पुराना लग रहा है, यह प्रश्न-पत्र 1943-44 का बताया जा रहा है, जिसके ऊपर लिखा है, कक्षा पांच, इस प्रश्न-पत्र का पूर्णांक 100 है, जिसमें पास होने के लिए कम से कम 33 अंक लाना अनिवार्य है। पेपर में सिर्फ 10 प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है।

वायरल हो रहे इस प्रश्न-पत्र में एक नोट भी लिखा गया है, निम्नांकित प्रश्नों के गुरू लिखो तथा गुरू की रीति से ही हल करो और कोई आठ प्रश्न करो। पेपर में दिए गए इन 10 प्रश्नों में से 8 को हल करना अनिवार्य है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर बद्री लाल स्वर्णकार ने इसी साल 2 मई को शेयर किया है।

हैरानी की बात तो यह है कि, इस प्रश्न पत्र में कॉमर्स से जुड़े अलग-अलग तरह के सवाल पूछे गए हैं, जैसे- सोने के भाव के बारे में तो कागज के भाव के बारे में सवाल किया गया है। वहीं अगर आप आठवां प्रश्न पर गौर करेंगे, तो देखेंगे कि उसमें लिखा है, राम के घर में 2 साल, 3 महीने और 18 दिन में कितना आटा खर्च होता है? इसी क्रम में 10वें सवाल में लिखा है, एक व्यापारिक पत्र लिखो जिसमें बाजार भाव मंगाओ।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Father's death at the age of 15, left school and took over the shop, left Mumbai and set up a company worth 49 thousand crores

15 साल की उम्र में पिता की मौत, स्कूल छोड़ दुकान संभाली, मुंबई से निकलकर खड़ी की 49 हजार करोड़ की कंपनी

Stolen by posing as a groom, when caught by the police, he said - the season of weddings is going on, that's why she wore Sherwani

दूल्हा बनकर चोरी की, पुलिस ने पकड़ा तो बोले- शादियों का सीजन चल रहा है, इसलिए शेरवानी पहनी