in

राजस्थान में 3 मई से तृतीय श्रेणी शिक्षक आंदोलन की राह पर, स्थानांतरण की करेगें मांग

Third grade teachers on the way of agitation in Rajasthan from May 3, will demand transfer

उदयपुर। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जहां उन्होने संघ की नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ प्राचीन काल से गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है। समूचा शिक्षक वर्ग भारतीय समाज का गौरव और स्वाभिमान है। जो हमारी भावी पीढ़ी को नई दशा और दिशा देने का काम कर रहा है।

समारोह के दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के साथ पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान उदयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहे।

स्थानांतरण को लेकर 3 मई से सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ढाई लाख तृतीय श्रेणी शिक्षक अपने तबादलों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक उनके स्थानांतरण को लेकर कोई नीति तैयार नहीं की हैं। जिसके चलते तृतीय श्रेणी शिक्षको का लंबे समय से स्थानांतरण नही हों पा रहा हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चौहान ने कहा कि ऐसे में अब समय आ गया है कि समूचा शिक्षक समाज एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को लड़े। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 3 मई से ब्लॉक स्तर से होगी। वहीं, 10 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके बाद 17 मई को प्रदेश स्तरीय आंदोलन जयपुर में किया जाएगा। जिसमें शिक्षक वर्ग अपनी जायज मांग को लेकर हुंकार भरेगा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह किसी एक सरकार या पार्टी के पक्ष में और खिलाफ में नहीं है, जो भी सरकार शिक्षकों के हित का काम करेगी शिक्षक वर्ग उसके साथ सदैव खड़ा रहेगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Honor of fake IAS from Collector, after offering to marry landlord's daughter, such open secrets

कलेक्टर से फर्जी IAS का सम्मान, मकान मालिक की बेटी से शादी करने की पेशकश के बाद ऐसे खुली पोल

Former CM Raje reached Jhalawar, after seeing the airstrip, said to the collector - what is this condition?

पूर्व सीएम राजे पहुंचीं झालावाड़, हवाई पट्टी देख कलेक्टर से बोली- ये क्या हाल बना रखा है?