बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। एक बुजुर्ग दंपति द्वारा अपनी लाड़ली बेटी की शादी (Marriage of dear daughter) के लिए मजदूरी कर बड़ी मुशकिल से 4 लाख रुपए पाय-पाय कर इक्ट्ठे किये थे, जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए। बक्से में रखे 4 लाख रुपए चोरी (4 lakh rupees kept in the box stolen) होने से परिवार सदमे में है इसके चलते पीडित रोज नैनवां थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उन्हें पुलिस की ओर से अश्वासन के सिवा कुछ नही मिल रहा है। वारदात 13 मार्च को दिन दहाड़े हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, नैनवां उपखंड के लक्ष्मीपुरा गांव में 18 दिन पुर्व 13 मार्च को सुबह 11 बजे करीब दिन दहाड़े मकान में 4 लाख रुपए नगदी चोरी की वारदात (Rs 4 lakh cash theft incident) को चोरो ने अंजाम दिया था। उसी दिन पीडित द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया था। लेकिन आज तक पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। अब तक चोरो का सुराग नहीं लगने से परिवार सदमें है। गरीब मजदूर द्वारा बेटी की शादी के लिए जोड़ी रकम चोरी होने से शादी की सारी तैयारी भी धरी रह गई। ऐसे 4 लाख की चोरी के सदमें के साथ ही बिटिया की शादी की चिंता भी अब परिजनो को सता रही है।
बता दें की नैनवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में 18 दिन पुर्व बेटी की शादी के लिए पिता ने बड़ी मुश्किल से 4 लाख रुपए जुटाकर घर में रखे थे, लेकिन अज्ञात चोरों ने पीड़ित के मकान का ताला तोड़ कर 4लाख रुपए चुरा ले गये, जिस पर पीड़ित द्वारा नैनवां थाने में अज्ञात चोरों की रिपोर्ट सौंप कर चोरी की रकम बरामद करने की मांग की गई, लेकिन करीब 18 दिन बाद भी पुलिस चोरी का सुराग नहीं लगा पाई है।
वहीं इतनी मुश्किल से बेटी की शादी के लिए जमा किये गये 4 लाख रुपए चोरी हो जाने से पीड़ित की पत्नी को गहरा सदमा पहुंचा है, तो वहीं पीड़ित रोजाना चोरी कि वारदात का पता लगा कर चोरों से 4 रुपए बरामद करने के लिए 18 दिन से नैनवां थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन नैनवां पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।