in

राजस्थान विधानभा चुनाव में कांग्रेस के इन मंत्री और विधायकों के कट सकते है टिकट!

These Congress ministers and MLAs may be denied tickets in the Rajasthan Legislative Assembly elections!

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के संगठन प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Organization in-charge of Rajasthan Congress Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन (Candidate selection in assembly elections) को लेकर पार्टी की और से सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे के आधार पर कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों का चयन (Selection of winnable and sustainable candidates for Congress on the basis of survey) करेगी।

रंधावा ने टिकट वितरण से लेकर संगठन और राजनीतिक मुद्दों को लेकर बातचीत में कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारी सरकार को फिर से रिपीट कराएंगे। साढ़े चार साल में कांग्रेस सरकार में शानदार काम हुए हैं। जनता खुश है और वो हमें फिर से सत्ता सौपने के लिए तैयार है।

संगठन जिला अध्यक्षों के खाली पड़े पदो को लेकर रंधावा ने कहा कि आप देख रहे हैं कि अब लगातार मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही है, जहां तक जिलाध्यक्षों का सवाल है सभी नेताओं की आपस में सर्वसम्मति बनाई जा रही है। जल्द ही इनकी घोषणा भी कर दी जाएगी।

टिकट वितरण फार्मूले पर बात करते हुए रंधवा ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट वितरण के लिए सभी दो सौ सीटों पर अपना सर्वे का काम शुरू कर दिया है। आगे भी ये जारी रहेगा। इसके आधार पर हम अपने जिताऊ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें मैदान में भेजेंगे। हर चुनाव से पहले हर विधानसभा क्षेत्र का पूरा खाका देखकर सर्वे होता है, लेकिन इस बार हमने ये पहले ही शुरू कर दिया।

सर्वे के बारे में कहा कि सर्वे रिपोर्ट को चुनाव के समय बनने वाली राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। सर्वे के आधार को टिकट कटने और मिलने का काफी हद तक मापदंड माना जाएगा। सर्वे में राजस्थान में जिस विधायक और मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उनका टिकट काटा जा सकता है। पिछले विस चुनाव में सहप्रभारी लगाए गए एआईसीसी सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर ज्यादातर टिकटों के फैसले हुए थे। सर्वे में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु जनता के बीच मौजूदा विधायक की लोकप्रियता को माना जाता है।

कांग्रेस के वॉर रूम में मंगलवार को रंधावा ने कहा कि सत्ता और संगठन को लेकर किसी भी नेता की बयानबाजी नहीं चलेगी। कुछ नेता बयानबाजी कर रहे हैं। बयानबाजी करने वाले नेताओं से बात करूंगा यदि बाज नहीं आए तो कार्यवाही करेगे। सचिन पायलट के संभाग कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के सवाल पर प्रभारी रंधावा ने कहा कि सभी नेताओं को सम्मेलन के लिए बुलावा भेजा गया था पायलट नहीं आए तो कोई बात नहीं है, हो सकता है उनके कोई जरूरी काम हो।

संगठनात्मक नियुक्तियों की लिस्ट दो दिन में जारी करने की तैयारी
 पिछले ढाई साल से पेंडिंग चल रहीं संगठनात्मक नियुक्तियां भी अगले दो दिन में कर ली जाएंगी। प्रभारी रंधावा ने कहा मैं पिछले दो दिन से फीडबैक ले रहा हूँ। आज भी फीडबैक लिया है। बहुत जल्दी संगठन को हम बढ़ाएंगे। एक-दो दिन में रिजल्ट भी देंगे। अभी तो मैंने संगठन के बारे में बात की है। किसी की टिकट के बारे में बात नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे अभी किसी को टिकट नहीं देनी है। पहले डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन करूंगा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Congress MLA paper lashed out at UDH minister Dhariwal, said – development in Kota and destruction of Jaipur

UDH मंत्री धारीवाल पर बरसे कांग्रेस MLA कागजी, बोले- कोटा में विकास और जयपुर का किया सत्यानाश

Student death due to drinking contaminated water, case filed against coaching institute and water suppliers

दूषित पानी पीने से छात्र की मौत का मामला, कोचिंग संस्थान व वाटर सप्लायर्स के खिलाफ केस दर्ज