in

राजस्थान की ये 6 दबंग महिला IPS, जिन्हें देख कांपते हैं बड़े बड़े अपराधी

These 6 domineering women IPS of Rajasthan, seeing whom big criminals tremble

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न जिलों की कानून व्यवस्था महिला एसपी के जिम्मे है, जहां वे बेहतरीन काम कर अपराधों पर अंकुश लगा रही हैं। जिनमें प्रदेश के 6 जिलों में दबंग महिला एसपी तैनात (Domineering women SP posted in 6 districts of the state) है। जानें- इन महिला आईपीएस की कार्यशैली के बारें में।

IPS राशि डोगरा डूडी
Rashi Dogra Dudi- वर्ष 2012 बैच की आईपीएस अफसर राशि डोगरा डूडी जोधपुर की बहू हैं। वे जयपुर में डीसीपी नॉर्थ के पद पर तैनात हैं। जयपुर शहर का परकोटा क्षेत्र हीरे जवाहरात की सबसे बड़ी मंडी है। देश विदेश से सीधा कारोबार परकोटा क्षेत्र से जुड़ा है। यहां लूट, ठगी और चोरी की बड़ी वारदातें कई बार हो चुकी हैं। डीसीपी राशि डोगरा ने पिछले कुछ महीनों से अपराधों पर लगाम कस रखी है। इस जिले में बड़ी आबादी मुस्लिम समुदाय की भी है, लेकिन डूडी सबके साथ समन्वय रखते हुए काम कर रही हैं। राशि डोगरा डूडी इससे पहले विजिलेंस में एसपी रह चुकी हैं। वे बाड़मेर, हनुमानगढ, जोधपुर और सीआईडी सीबी में भी एसपी रह चुकी हैं।

IPS ममता गुप्ता
Mamta Gupta- जयपुर की रहने वाली ममता गुप्ता 2012 बैच की आईपीएस हैं। वर्तमान में वे सिरोही जिले की एसपी हैं। सिरोही में माउंट आबू होने के कारण यहां देश विदेश के बड़े व्यापारी और पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। इस महत्वपूर्ण जिले की कमान ममता गुप्ता के जिम्मे है। ममता गुप्ता एसीबी में एसपी रह चुकी हैं। साथ ही बूंदी जैसे आदिवासी बाहूल्य जिले और पुलिस मुख्यालय में भी एसपी रह चुकी हैं।

IPS तेजस्वनी गौतम
Tejaswani Gautam- वर्ष 2013 बैच की आईपीएस तेजस्वनी गौतम दिल्ली की रहने वाली हैं। इनके नाम की भांति ही इनका काम है। इन दिनों बीकानेर जैसे बड़े जिले में वे एसपी लगी हुई हैं। इससे पहले वे अलवर और चूरू जैसे महत्वपूर्ण जिले की कमान संभाल चुकी हैं। वे एसओजी, बांसवाड़ा, डीसीपी हैड क्वाटर जयपुर और डीसीपी ट्रैफिक जयपुर भी रह चुकी हैं।

IPS अमृता दुहान
Amrita Duhan- हरियाणा की रहने वाली अमृता दुहान वर्ष 2016 की आईपीएस हैं। इन दिनों वे जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी वेस्ट हैं। संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अमृता दुहान के पास विशेष कमांड हैं। इससे पहले वे प्रतापगढ एसपी, डीसीपी क्राइम जयपुर कमिश्नरेट, डीसीपी हैड क्वाटर जयपुर और डीसीपी ट्रैफिक में भी रह चुकी हैं।

IPS ऋचा तोमर
Richa Tomar- उत्तर प्रदेश की रहने वाली ऋचा तोमर वर्ष 2016 बैच की आईपीएस अफसर हैं। इन दिनों वे झालावाड़ जिले की एसपी हैं। झालावाड़ की तरफ रहने वाली आदिवासी आबादी में मानव तस्करी के कई प्रकरण देखे जाते रहे हैं। ऋचा तोमर के मानव तस्करी खासतौर पर मजदूरी के लिए की जाने वाली बच्चों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए स्पेशल टीमें तैनात की हैं। कई नाबालिग बालक बालिकाओं को रेस्क्यु किया है। झालावाड़ से पहले वे जयपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में भी एसपी रह चुकी हैं।

IPS वंदिता राणा
Vandita Rana- वर्ष 2017 बैच की आईपीएस वंदिता राणा के काम करने का अंदाज अलग है। महिला होकर भले ही वे बेहद नरम स्वभाव की हैं लेकिन अपराधियों के उनसे सख्त शायद ही कोई महिला आईपीएस हो। वर्तमान में वे डीसीपी वेस्ट जयपुर के पद पर तैनात हैं। जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले काफी इलाका ग्रामीण क्षेत्र आता है और यहां से नेशनल हाईवे भी गुजरता है। इस क्षेत्र में गंभीर श्रेणी के अपराध काफी होते हैं लेकिन वंदिता राणा की टीम ने अपराधियों पर ऐसी लगाम कसी है कि अधिकांश मामलों में अपराधी सलाखों के पीछे हैं।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ma'am you are very good... Patwari sent obscene messages to female SDM on WhatsApp

मैम आप बहुत अच्छी हो… पटवारी ने महिला SDM को वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज

These 5 beautiful IAS officers of Rajasthan fail even Bollywood actresses

राजस्थान की यह 5 खूबसूरत IAS अफसर करती है बॉलिवुड एक्ट्रेस को भी फेल