in

राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी इलाको में बारिश की संभावना, इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत

There is a possibility of rain in the northwestern areas of Rajasthan, relief from the heat will be available on this day

जयपुर। राजस्थान के मौसम में बीते काफी दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां अब मौसम विभाग (weather department) की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में आंधी- तूफ़ान के आसार (Chances of thunderstorms in the northwestern areas of Rajasthan) हैं। इसके साथ ही बारिश की भी आशंका जताई गई हैं।

प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने पर में मौसम सुहाना रहेगा। जहां राजस्थान के बहुत से शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया हैं। वही अब अत्यंत गर्म मौसम में 15 अप्रैल के बाद अब राहत मिलेगी। अब एक नए एक्टिव सिस्टम की भी संभावना (Possibility of a new active system as well) जताई जा रही हैं।

यहां तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर
बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा जैसे शहरों में मौसम का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। वहीं जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में पारा 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पाया गया। 15 अप्रैल के बाद कुछ जिलों में लू चलने की भी आशंका हैं।

इन शहरों में गर्मी काबू में
आमतौर पर राजस्थान में गर्मियों के दौरान तापमान 24 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में अप्रैल से जून के बीच तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। राजस्थान के चूरू, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, पिलानी, अलवर, अजमेर जिलों में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। इसका कारण मार्च के महीने में बारिश के साथ ओलों का गिरना रहा।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Neither the baraat went nor did the band baaja, the unique marriage was done through VC, now the bride will come from Pakistan

ना बरात गई और ना बजा बैंड बाजा, VC के जरीये किया अनूठा निकाह, पाकिस्तान से अब आएगी दुल्हन

Crooks uprooted BOB's ATM full of Rs 13 lakh, police got big success

BOB के 13 लाख रूपये से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस को मिली बड़ी सफलता