in

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के है जबर्दस्त फायदे, बस इस तरह करे इस्तेमाल

There are tremendous benefits of applying Multani Mitti on the face

Multani Mitti Tips For Skin / Health Tip : यह बात तो सभी लोग जानते है कि मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह स्किन की तमाम समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक होती है। आज हर कोई पिंपल्स, झाइयां ड्राईनेस (Dry Skin) या त्वचा संबंधी अन्य समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में आप महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल पाया जाता है, जिससे स्किन को और भी नुकसान हो सकता है।

आप स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) शामिल कर सकती हैं। यह आपके रंगत को निखारने में काफी अधिक सहयोगी होती है। आइए बताते हैं कि, चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे अप्लाई करें-

ऑयली स्किन (Oily Skin) से मिलेगी निजात – मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में मौजूद गुण त्वचा के ऑयल को कम करते हैं। यह त्वचा की गंदगी को भी साफ करती है। अगर आपकी स्किन ऑयली भी है, तो मुल्तानी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए – मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) चेहरे को कई जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती है। यह त्वचा की चमक बरकरार रखने में भी बेहद लाभकारी होती है। इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है।

मुंहासों की होगी छुट्टी – अगर आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या से परेशान है, तो मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है। यह ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी राहत दिलाने में मदद करती है।

टैनिंग (Taining) दूर करे – टैनिंग से निजात पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) से स्क्रब तैयार कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Big banks are drowning Dont know how safe is your hard earned money

डूब रहे बड़े-बड़े बैंक! जाने कितनी सैफ है आपकी मेहनत की कमाई

Rajasthan: CM Gehlot's big announcement, 20 big announcements with 19 new districts

Rajasthan : CM गहलोत का बड़ा ऐलान, 19 नए जिलों के साथ की 20 बड़ी घोषणाएं