in ,

शादी समारोह में चोरी की वारदात,अन्तर्राजीय शातिर खडिया गेंग मुख्य सरगना सहित दो गिरफ्तार

मात्र 20 दिन मे प्रकरण का खुलासा, एसपी देगे टीम को नगद ईनाम मय प्रशंसा पत्र

Theft incident in marriage ceremony, interstate vicious Khadiya gang chief and two arrested
अन्तर्राजीय शातिर खडिया गेंग की मुख्य सरगना सहित गिरफ्तार दोनो आरोपी

बून्दी। गत दिनो शहर के नैनवां रोड पर होटल शीशमहल मे शादी समारोह के दौरान वर पक्ष के 15 लाख के जेवरो से भरा हुआ बैग चोरी होनेे के मामले मे सदर थाना पुलिस ने अन्तराज्जीय गेग की मुख्य सरगना (international gag mastermind) रेखा सांसी सिसोदिया निवासी गुलखेडी जिला राजगढ मध्य प्रदेश व वारदात मे प्रयुक्त वाहन मालिक देवहरी बैरागी निवासी उमरिया जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त करते हुए चोरी हुए जेवर व 15000 रूपये नगद बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने गुरूवार शाम आपने कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की यह गैंग बडी ही शातिर है जैसे ही इन्हे राजस्थान पुलिस के आगमन की सूचना मिली ये फरार हो गये बून्दी पुलिस की टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुये गाँव के घर घर में सर्वेयर के रूप में जाकर गैंग की तलाश करते हुऐ जब बून्दी पुलिस मध्य प्रदेश में दबिश दे रही थी और स्थानीय ढाबे पर रुकी थी उसी समय एक स्कार्पियों ने टक्कर मार कर पुलिस की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया परन्तु टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम में लगे रहे। बन्दी पुलिस की पहचान उजागर होने पर खतरा भी बढ़ चुका था और अपराधी भी गाँव छोड़ चुके थे इसलिये बून्दी पुलिस को वापस लौटना पड़ा।

विगत दिनों स्थानीय मुखबिर का ईशारा मिलते ही टीम ने पुन बून्दी से एम पी कूच किया जिस पर तीन दिन की मेहनत और लुका छीपी का अन्त हुआ और एक अपराधी जो वारदात में प्रयुक्त गाड़ी का मालिक है जिसको गिरफतार किया गया। देवहरी ने अपने नाम गाड़ी लेकर इसलिये दी है कि वारदात के वक्त चौकिंग होने पर बदनाम जाति के नाम का कोई उल्लेख नहीं हो और पुलिस को कोई शक नहीं हो। गाड़ी की एवज में मिलता था निर्धारित हिस्सा वारदात के बाद गैंग की सरगाना रेखा सांसाठी बंटवारा करती थी और 20 प्रतिशत गाड़ी के नाम पर गाड़ी मालिक देवहरि बैरागी कोदिया जाता था। जिसमे इस वारदात में हिस्से में आया माल पुलिस ने बरामद किया है।

होटल शीशमहल मे हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस द्वारा विवाह स्थल एवं होटल संचालकों को विशेष चौकस रहने की हिदायत देते हुये कीमती सामान को सुरक्षित रखने एवं बाहरी महिला एवं बालकों पर विशेष ध्यान देने एवं संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी गई। जिसके बाद होटल हरियाली मे हुई चोरी के समय होटल मे संदिग्ध बालक की सूचना थाना पर दी गई जिससे पड़ताल में चौकाने वाले खुलासे हुये । पूर्व की आसूचना संकलन एवं संदिग्ध बालक के घटना क्रम में पुलि की मेहनत पर चमक चढा दी और ये पक्का हो गया कि होटल शीशमहल तथा हरियाली रिसोर्ट वाली घटना को एक ही गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है।

सम्पूर्ण प्रकरण मे आरोपियो की गिरफ्तारी मे सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हेड कान्सटेबल मुकेन्द्रपाल, महेश पाराशर, राकेश बैसला, गिरधारीलाल, प्रमोद शामिल रहे वही सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, हैड कान्सटेबल मुकेन्द्रपाल राकेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Illegal construction of four shops just before Dhatimati Mata Temple near Sathur block of the city

बूंदी : सथूर नाके पर चार दुकानों का अवैध निर्माण तोड़ने गया अतिक्रमण दस्ता बैरंग लोटा, Video

Taking out a procession without the permission of the police and roaming around with a firecracker bike cost the youth

बूंदी: बिना पुलिस की इजाजत के जुलूस निकालना और पटाखा बाइक लेकर घूमना युवाओं को भारी पड़ा