कोटा। शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला (Sensational murder case of woman) सामने आया है। जिसमें तलवार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना के बाद घरवालों ने हत्यारे को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शहर के पॉश कॉलोनी तलवंडी के सी सेक्टर के मकान संख्या 202 में मंगलवार रात को करीब 11ः30 बजे के आसपास अंजाम दी गई। वहीं, आरोपी की शिनाख्त नरेंद्र के रूप में हुई है।
क्या है मामला
हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी नरेंद्र ने भावना पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे झालावाड़ रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे एमबीएस रेफर कर दिया गया। एमबीएस अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी नरेंद्र सांगोद का रहने वाला है और मृतका उसकी रिश्तेदार थी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय अमर सिंह राठौड़ इस मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की और वो कैसे देर रात घर में प्रवेश हुआ?
मामले के अनुसार नरेंद्र बीते कई दिनों से महिला भावना शर्मा के चक्कर काट रहा था, वो उसका रिश्तेदार है। भावना की उम्र 51 साल है और हत्यारा नरेंद्र 45 साल का है। बीते कई दिनों से वो भावना के घर के सामने स्थित पार्क में बैठा रहता था। साथ ही उसने भावना को रोकने की भी कई बार कोशिश की थी। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की थी, पुलिस ने उसे पकड़ा भी था। बताया जा रहा है कि आरोपी नरेंद्र के खुद के परिवार और बच्चे भी हैं, इसके बावजूद वो पिछले कुछ समय से भावना के पीछे पड़ा हुआ था। बिल्कुल साइको की तरह कई घंटों उसके घर के सामने पार्क में बैठा रहता था।
मकान में भावना का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। जबकि उसका देवर का परिवार पहली मंजिल पर रहता है। भावना के पति बीते कई सालों से बीमार हैं, वो बेड रेस्ट पर हैं। साथ ही 2 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह पहले से ही घर में छुपकर बैठा था। जैसे ही भावना आई उसने हमला कर दिया। इसके बाद वह भावना के नजदीक ही बैठ गया था। जिसके बाद जब भावना के अन्य रिश्तेदार ऊपर से नीचे आए, तब भी नरेंद्र मौके से नहीं भागा। वो वहीं बैठा रहा और कहा कि उसे जो करना था वो कर चुका है।