in

Bike Stunt: चलती बाइक पर उचकने लगा शख्स, दिखाए हैरतअंगज स्टंट

Bike Stunt: The person started jumping on the moving bike, showed amazing stunts

Boy Perform Dangerous Stunt On Bike : सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे लोग देखने को मिलते रहते हैं, जो कभी अजीबोगरीब, तो कभी अपने हैरतअंगेज स्टंट (Amazing Stunts) से लोगों के होश उड़ा देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स चलती बाइक पर उचक-उचक कर एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunts) करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी। लेकिन हम आपको कभी भी इस तरह के स्टंट करने की सलाह नहीं देगें, यह खतरनाक और जानलेवा हो सकता है।

यहां देखें वीडियो
सांसें थमा देने वाले इस वीडियो में एक शख्स चलती बाइक पर स्टंट (Stunt on man moving bike) करता दिखाई दे रहा है। चलती बाइक पर शख्स ऐसे-ऐसे मूव्स दिखा रहे है, जो शायद ही आपने पहले कभी देखें होंगे। वीडियो में शख्स कभी बाइक से उतरकर, तो कभी बाइक के साथ दौड़ते हुए स्टंट (Running Stunts)कर रहा है। इस बीच शख्स बाइक की सीट पर चढ़कर भी हैरतअंगजे स्टंट कर रहा है। इस बीच बाइक पर जो बैलेंस शख्स ने बनाया, वो वाकई देखने लायक है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को sachinkushwaha917077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। कैप्शन में ही शख्स को धूम फिल्म में काम करने की एडवाइज दी गई। इस वीडियो को इसी साल 2023 में 22 जनवरी को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये तो सस्ता जॉन अब्राहम है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lover arrested in the middle of the road in film style, you will be surprised to know the reason

फिल्मी अंदाज में बीच सड़क गिरफ्तार किया आशिक, वजह ऐसी जानकर होगें हैरान

These 6 special home remedies to reduce sugar level, if adopted even one, diabetes will be controlled

Diabetes : शुगर लेवल कम करने के ये खास 6 घरेलू नुस्खें, एक भी अपनाया तो कंट्रोल होगी डायबिटीज