बूंदी, (गणेश कुमार शर्मा)। नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बुली गांव में स्थित खेत पर सरसों की फसल निकालते समय दर्दनाक हादसा (Tragic accident while harvesting mustard crop on the farm) हुआ है। यहां थ्रेसर मशीन मे आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत (Painful death of a woman on the spot after coming into the thresher machine) हो गई। हादसे का शिकार हुई महिला के शव के कई टुकड़े हो गए। जिन्हें परिजनों को पोटली में समेटना पड़ा। नैनवां थाना क्षेत्र के बम्बुली गांव का है मामला।
जानकारी के अनुसार, नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव में खेत पर सरसों की फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से विवाहित महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन व ग्रामीणों ने महिला के लहुलुहान शरीर के टूकड़ों को थ्रेसर से निकाल कर नैनवां अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय महिला रामजानकी पत्नी कजोड़ धाकड़ आदोली के खेत पर फसल निकालते समय अचानक थ्रेसर मशीन की चपेट में आ जाने से उसके शरीर के टुकड़े- टुकड़े हो गये। हादसे के बाद परिजन महिला के शरीर के टुकड़ों को पोटली में बांध कर नैनवां अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन महिला की पहले ही जान जा चुकी थी। दर्दनाक हादसे में महिला की मौत से परिजन बेसुध है। इधर, सुचना पर पहुची नैनवां पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।