in

दो महीने पहले खरीदी नई कार बार-बार हुई खराब तो गधों से खिंचवाकर शोरूम पहुंचा मालिक

The new car bought two months ago broke down repeatedly, then the owner reached the showroom after being dragged by donkeys.

उदयपुर। दो महीने पहले खरीदी गई कार के बार-बार खराब (Car bought two months ago broke down repeatedly) होने पर कंपनी और शोरूम से रेस्पोन्स नहीं मिलने से नाराज कार मालिक (Car owner angry for not getting response from company and showroom) मंगलवार को गधों से कार को खिंचवाकर शोरूम ले गया (Took the car to the showroom by pulling the donkeys) । ढोल-नगाड़ों के साथ दो गधों से कार को ले जाते जिसने भी देखा, वह भी हैरत में पड़ गया (Whoever saw the car being carried by two donkeys with drums and drums, was also surprised)। मालिक कार को शोरूम पर खड़ी करके लौट आया (The owner returned after parking the car at the showroom) और उसकी मांग उसी रंग की दूसरी कार दिए जाने की है। वहीं शोरूम मालिक का कहना है कि कार मरम्मत कर लौटा दी जाएगी।

मामला उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम से जुड़ा है। जहां से दो महीने पहले उत्तरी सुंदरवास निवासी शंकरलाल गायरी ने 17.50 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार खरीदी थी। जिसके अभी रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलना बाकी है। शंकरलाल गायरी बताते हैं कि जब से नई कार खरीदी हर दूसरे दिन उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी। शोरूम पर कई बार बात की लेकिन कोई रिस्पोन्स नहीं मिलता। कंपनी को भी इसकी शिकायत की थी। दो बार कार ठीक कराने ले गया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही।

एसी में जहां कूलिंग ठीक नहीं है, वहीं उसमें बदबू भी आ रही है। गियर इतना हार्ड है कि एकबारगी तो दुर्घटना होते बच गए। इसी तरह पावर विंडो के स्वीच भी खराब हैं। चलते समय अचानक कार कभी भी बंद हो जाती है। जब उसे धक्का देकर ही स्टार्ट करना पड़ता है। कंपनी को फोन करते हैं तो वहां से जवाब आता है कि बैटरी की जांच कराएं, शायद डाउन हो गई होगी। कंपनी और शोरूम मालिक ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो मंगलवार को उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।

कार मालिक ने दो गधों के जरिए कार खिंचवाने का निर्णय लिया। साथ ही ढोल-नगाड़े वालों को बुलवाया गया। गधों के जरिए कार को खिंचवाकर शोरूम पर देकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बदले जब तक उन्हें नई कार नहीं मिलती वह कार नहीं उठाएंगे। इधर, शोरूम मालिक का कहना है कि कार की मरम्मत कराकर कार संभला दी जाएगी।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jodhpur Police- DST team arrested two smugglers including illegal doda poppy worth 2 crores

जोधपुर पुलिस- डीएसटी टीम ने 2 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्कर किये गिरफ्तार

Criminals started trembling due to the arrest operation of Rajasthan Police, 400 miscreants caught in Jaipur

राजस्थान पुलिस के धरपकड़ अभियान से कांपने लगे अपराधी, जयपुर में दबोचे 400 बदमाश