in

रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी के बीच, हो सकता है पायलट की किस्मत का फैसला!

The national convention of Congress in Raipur between 24 to 26 February, may decide the fate of the pilot!

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पुर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (CM Ashok Gehlot and former deputy CM Sachin Pilot in Rajasthan) के बीच सियासी खिंचतान बरकरार है। लेकिन खबर है कि राजस्थान की सियासत में उठापटक के बीच कांग्रेस का रायपुर राष्ट्रीय अधिवेशन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी के बीच कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of Congress in Raipur from 24 to 26 February) होना है। उम्मीद जताई जा रही है इस अधिवेशन में सचिन पायलट को लेकर भी फैसला (Decision regarding Sachin Pilot as well) हो सकता है।

कांग्रेस का यह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अब इस अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के फैसले भी होना संभव हैं। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की सियासत पर इन नियुक्तियों का बड़ा असर पड़ेगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। तीन राज्यों में चुनाव हैं। कांग्रेस के पास राजस्थान और छत्तीसगढ़ ही वो राज्य हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में चुनावी वर्ष को देखते हुए कांग्रेस की प्रमुख कमेटियों में राजस्थान को अच्छा प्रतिनिधित्व मिल सकता है। वर्तमान में राजस्थान से कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटियों में कई नेता है।

पूर्व सांसद और मंत्री रघुवीर मीणा व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सीडब्ल्यूसी के सदस्य हैं। इसके अलावा हरीश चैधरी पंजाब के और रघु शर्मा गुजरात के प्रभारी हैं। वहीं धीरज गुर्जर यूपी के सह-प्रभारी हैं। धीरज गुर्जर को छोड़ बाकी चारों नेता फिलहाल स्टीयरिंग कमेटी में भी हैं। माना जा रहा है कि आदिवासी चेहरा होने और राहुल गांधी के विश्वासपात्र होने के चलते रघुवीर मीणा रिपीट हो सकते हैं। वहीं भंवर जितेंद्र सिंह राहुल और प्रियंका गांधी के करीबी हैं, ऐसे में वे भी रिपीट होने की संभावना हैं।

हालांकि इनके अलावा भी राजस्थान से ।प्ब्ब् में प्रतिनिधित्व बढ़ सकता है। वहीं राजस्थान से दो नेता हरीश चैधरी और रघु शर्मा जिन्हें दो राज्यों का प्रभारी बनाया हुआ है उन्हें हटाया जा सकता है। गुजरात में मिली हार के बाद रघु शर्मा ने गुजरात के प्रभारी पद से इस्तीफा सौंप दिया था। हरीश चैधरी के प्रभारी रहते हुए वैसे तो कांग्रेस को भी पंजाब गवाना पड़ा था, मगर उम्मीद जताई जा रही है हरीश चैधरी को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा सवाल और चुनौती सचिन पायलट को माना जा रहा है। अधिवेशन में सबसे बड़ा सवाल सचिन पायलट की भूमिका को लेकर है।

माना जा रहा है कि सीएम के पद को लेकर अब अगर पायलट इनकार करते हैं तो उन्हें राजस्थान सहित केंद्र में महत्वपूर्ण भूमिका मिल सकती है। हालांकि इसे लेकर पायलट को राजी करना कांग्रेस के लिए बड़ा टास्क होगा। वहीं राजस्थान को लेकर भी अधिवेशन में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता हैं। राजस्थान की राजनीति में अगले आने वाले दिनों में एक बार फिर बड़ी उठा-पटक देखने को मिल सकती है।

राजस्थान का बजट 10 फरवरी को आने वाला है। ऐसे में कांग्रेस के जानकारों का कहना है कि बजट के बाद राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर उठा-पटक देखने को मिलेगी। इसी तरह बीजेपी में भी अब हलचल होगी। दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी और खींचतान है। साथ ही नेतृत्व को लेकर भी दोनों पार्टियों में अब तक हाईकमान की ओर से स्पष्टता नहीं मिल सकी है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good news: Express Highway 8 lane to Bhawani Mandi will be link road from Ratanpura to Via Lady Crossroads

खुश खबरी : भवानीमंडी को एक्सप्रेस हाइवे 8 लेन रतनपुरा से वाया लेदी चौराहा से बनेगी लिंक सड़क

Rajasthan: Congress President Kharge summons Dotasara and Randhawa to Delhi, possible to discuss organization

राजस्थान: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने डोटासरा और रंधावा को किया दिल्ली तलब, संगठन को लेकर चर्चा संभव