in ,

वसुंधरा राजे के CM पद के लिए मोदी और शाह की जोड़ी बना रही रास्ता… पोस्टर से छिड़ी चर्चा का क्या है सच?

Poster discussion with pictures of BJP leaders

जयपुर। राजस्थान में विधान सभा चुनाव (Legislative Assembly Elections in Rajasthan) सर पर है। ऐसे दौर में राजनीतिक चर्चा और पर्चा चलना आम बात है। चर्चा के लिए पर्चा जारी कर कई बार नेता खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं, तो कभी अपने प्रतिद्वंदी की टांग खिंचाई के लिए भी करते है। सोशल मीडिया के इस दौर में किसका पर्चा चल जाए और किसकी चर्चा हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता? ऐसे पर्चे कई बार नेता को नफ़ा देते हैं, तो कई बार नुकसान भी पहुंचा सकते है।

राजस्थान में चुनावी साल सीजन आने के साथ ही पर्चों की चर्चा शुरू हो गई है। और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आऐगें बैसे ही पर्चे और उनके चर्चे बढ़ते ही जायेगे। सोशल मीडिया (Social media) पर भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस के ख़ास दिन एक ऐसा ही पर्चा लोगों की चर्चा का विषय (Pamphlet the talk of the town) बन गया है, जिसमें बीजेपी नेताओं के साथ देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फोटो भी छापी (Photo of Vice-President Jagdeep Dhankhar was also published) गई है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है। पर्चे पर लिखा है कि, वसुंधरा राजे के लिए मोदी और शाह की जोड़ी बना रही हैं, सीएम पद के लिए रास्ता…


सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे पर्चे में छपी बीजेपी नेताओं की तस्वीर वाला पोस्टर चर्चा (Poster discussion with pictures of BJP leaders) का विषय बन गया है। इसमें वसुंधरा राजे को सीएम पद के लिए मोदी और शाह की जोड़ी की तरफ़ से रास्ता बनाने (Making way for Vasundhara Raje for the post of CM on behalf of the Modi-Shah duo) की बात लिखी गई है।

दरअसल, इस पोस्टर में दस नेताओं की तस्वीर दिखाई गई है। इसमें नौ चेहरे बीजेपी से सीधे तौर पर जुड़े हैं जबकि देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फोटो भी इसमें लगाई गई है। सबसे बीच में पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे की बड़ी फोटो लगाई है। जबकि राजे के पीछे घटते हुए क्रम में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ राजस्थान बीजेपी से जुड़े कई चेहरों को दिखाया गया है। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी वैष्ण्व, गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रतिपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह पोस्टर किसने और क्यों जारी किया? दरअसल इस पोस्टर पर बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी का चुनाव चिन्ह तो छपा है, लेकिन इसे जारी करने वाले किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं दिया है, ना ही सोशल मीडिया पर इसकी ज़िम्मेदारी कोई ले रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वसुंधरा राजे या उनकी टीम की तरफ़ से यह पोस्टर जारी किया गया? अगर वाकई ऐसा है तो फेसबुक, ट्विटर समेत राजे के किसी भी सोशल मीडिया हैण्डल पर यह पोस्टर क्यों नहीं है?

सवाल यह भी है कि बीजेपी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर भी यह पोस्टर नहीं है। ऐसे में सवाल यह कि, क्या यह पोस्टर बीजेपी नेताओं में रार बढ़ाने के लिए कांग्रेस की तरफ से जारी किया जा सकता है? लेकिन कांग्रेस नेता और पीसीसी के सचिव जसवन्त गुर्जर तो खुद ही इस पोस्टर और बीजेपी नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। जसवन्त गुर्जर ने पूछा कि बीजेपी इस पोस्टर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का फोटो दिखाकर क्या उन्हें भी बीजेपी कार्यकर्ता बता रही है?

इसके साथ ही सवाल यह भी है कि अगर वसुंधरा राजे की टीम या कांग्रेस की तरफ़ से यह पोस्टर जारी नहीं किया गया तो क्या यह पोस्टर वसुंधरा राजे की टांग खिंचाई के लिए बीजेपी के ही किसी सीएम इन वेटिंग के कैम्प से जारी किया गया है? बहरहाल, सोशल मीडिया पर चल रहे इस पर्चे का मूल स्त्रोत तो सामने नहीं आया है, लेकिन चुनावी साल में यह सवाल तो उभर ही रहा है, कि ऐसे पर्चे, जिनमें किसी नेता को उसकी पार्टी के केंद्रीय नेता से भी मजबूत और बड़ा दिखाया गया हो, ये पर्चा नेता की राहत आसान करेंगे या मुश्किल?

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 assembly seats in these 9 districts of Rajasthan became trouble for Congress

राजस्थान के इन 9 जिलों की 49 विधानसभा सीटें कांग्रेस के लिए बनी मुसीबत

Travel from Bundi to Haridwar became easy and comfortable, sleeper coach bus service started

बूंदी से हरिद्वार के लिए सफर हुआ आसान और आराम दायक, स्लीपर कोच बस सेवा शुरू