in

महिला का गुपचुप कर रहे थे अंतिम संस्कार, पुलिस जलती चिता से उठा ले गई लाश?

The last rites of the woman were being done secretly, the police took away the dead body from the burning pyre!

धौलपुर। जिले में 23 साल की एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of Newly Married) का मामला सामने आया है। मृतका के ससुराल पक्ष के लोग पति की गैर-मौजूदगी में गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार (Funeral) कर रहे थे। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता (Burning Pyre) पर पानी डालकर बुझाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, ससुराल पक्ष के लोग पति की गैर मौजूदगी में गुपचुप तरीके से नवविवाहिता का दाह संस्कार कर रहे थे। यहां तक कि मृतका के पीहर पक्ष को सूचना तक नहीं दी गई थी। मृतका के परिजनों को किसी के माध्यम से इसकी जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर चिता पर पानी डालकर बुझाया.। फिर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem after taking possession of half burnt dead body) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। साथ ही पुलिस ने एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने बताया कि एक साल पहले यूपी के आगरा की रहने वाली सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा के रहने वाले आकाश से हुई थी। मृतका का पति आकाश मजूदरी करता है, जिसके चलते वह अक्सर बाहर ही रहता है। मृतका के भाई कुनाल ने पुलिस को फोन कर बताया कि ससुराल पक्ष ने उसकी बहन सोनिया की हत्या की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मामले में सरमथुरा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि 23 साल की सोनिया का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पीहर पक्ष की तरफ से शिकायत मिली है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The color of henna and dye does not last in white hair, try this method, hair will remain black for a long time

सफेद बालों में नहीं टिकता मेहंदी और डाई का रंग, अजमाएं ये तरीका, लंबे समय तक काले रहेगें बाल

Today will be auspicious for the people of this zodiac, there will be profit in health, business, will get support of life partner

आज का दिन इस राशि वालों के लिए रहेगा शुभ, हेल्थ, बिजनेस में होगा लाभ, लाइफ पार्टनर का मिलेगा साथ