दौसा। राजस्थान के दौसा में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की पिटाई का मामला (Groom thrashed during a wedding ceremony in Rajasthan’s Dausa) सामने आया है, यहां फेरों से ठीक पहले दूल्हे का शादी करने से इंकार (The groom’s refusal to marry just before the pheras) करने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों समेत दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी (The people of the bride’s side thrashed the groom along with the baratis)।
जानकारी के मुताबिक दौसा के मंडावर इलाके में मंगलवार को एक शादी में उस वक्त बवाल मच गया जब मंडप में पहुंचे दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। दूल्हे के शादी से इनकार करते ही दुल्हन के परिजन बिदक गए और उन्होंने दूल्हे की जमकर धुनाई करने के बाद उसके कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं ससुराल वालों ने दूल्हे के चाचा को भी बंधक बनाकर पीटा (The groom’s uncle was also taken hostage and beaten)।
शादी के माहौल में थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और हालात को देखते हुए कई बाराती वहां से भाग गए। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया और दोनों पक्षों की समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया। वहीं बाद में दुल्हन से फेरे लिए बिना ही दूल्हा और उसका परिवार वहां से चला गया।
घटना की जानकारी देते हुए मंडावर थाने के एसआई कैलाश चंद ने बताया कि 1 मई को नांगल गांव के रहने वाले लखन मीणा की बेटी निशा की शादी दौसा के ही बेजुपाड़ा थाना क्षेत्र के झूताहेड़ा गांव के रहने वाले विजेंद्र से होनी तय हुई थी। वहीं सोमवार शाम को दूल्हा विजेंद्र बारात लेकर नांगल गांव पहुंचा जिसके बाद रात 9 बजे दोनों के फेरे होने थे।
इस बीच मंडप में पहुंचते ही दूल्हे ने शादी करने के इनकार कर दिया और किसी और से शादी करने की बात कही। दूल्हे की यह बात सुनते ही मंडप में माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। वहीं मामला इतना आगे बढ़ गया कि दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिवार के लोगों की जमकर पिटाई कर दी। वहीं बताया रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के चाचा को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। इसके अलावा दूल्हे के कपड़े तक फाड़ दिए गए।
वहीं घटना के बाद पुलिस के मामला शांत करवाने पर दूल्हे विजेंद्र और उसका परिवार वहां से चले गए और लड़की की शादी नहीं हुई। दूल्हे के नाराजगी जाहिर करने के पीछे पता चला है कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं था और किसी और लड़की से शादी करना चाहता था। चर्चा थी कि दूल्हे के संपर्क अलवर जिले के भनोखर गांव की एक लड़की से बताए जा रहे हैं। जिसकी भी एक मई सोमवार की शादी थी। जिसने भी शादी से इनकार कर दिया।
वहीं पूरा मामला समाज के पंचों के पास पहुंचने पर उन्होंने लड़की की शादी करवाने की जिम्मेदारी ली है और बताया जा रहा है कि दूसरे दूल्हे के साथ 5 मई को निशा की शादी की जाएगी। इधर पूरे घटनाक्रम के बाद किसी भी पक्ष ने कोई पुलिस केस दर्ज नहीं करवाया है।