in

दूल्हे ने स्टेज पर बोला आशिक हूं मैं, कातिल भी… डायलॉग सुन दुल्हन ने शादी से किया इनकार

The groom said on the stage, I am a lover, I am also a murderer

जयमाला के दौरान स्टेज पर आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं, मैं लड़की की मांग भरकर उसे यहां से लेकर जाऊंगा……डायलॉग बोलना दुल्हे को भारी पड़ गया। इस पर दुल्हन पक्ष के ही लोग ही नही वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए। पहले तो लोगों को लगा कि दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारी है, लेकिन डायलॉग के साथ ही दूल्हे की हरकतें देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं इस सब के बाद पुलिस को भी बुलान पड़ा।

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र के दोस्तपूरा मोहल्ले में बारात आई थी। लड़की वालों ने धूमधाम से बारात का स्वागत भी किया। लेकिन इसके बाद जयमाला की तैयारी होने लगी। तभी दूल्हा स्टेज पर चढा और फिल्मी डायलॉग बोलने लगा, यह देख सभी लोग हैरान रह गए।

जब काफी समझाने के बाद भी दूल्हा नहीं माना तो बाद में लोगों को समझ आया कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दुल्हा जबरदस्ती शादी कर दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ा हुआ था। लोगों ने उसे काफी समझाया पर उसने किसी की एक नहीं सुनी। इस पर लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को लेकर थाने चली आई। वहीं लड़की के पिता और उनके रिश्तेदारों ने यह फैसला किया कि इस लड़के से वो लड़की की शादी नहीं करेंगे। पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को शादी में हुए खर्चे को भी लड़के वालों से दिलाने का भरोसा दिलाया।

लड़की के पिता ने बताया कि जयमाला के दौरान लड़के ने ये अजीबोगरीब हरकत की। इसके बाद वो गलत हरकतें करने लगा। करीब 3 घंटे तक लोगों के समझाने के बाद भी वो नहीं माना, इस पर हमें पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान वो पुलिस के सामने स्टेज पर चढ़कर वह पागलों जैसी हरकत करने लगा।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Superstar Shah Rukh Khan congratulates 'RRR' Elephant Whispers team for Oscar award

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ऑस्कर अवार्ड के लिए ‘RRR’ एलिफेंट व्हिस्पर्स टीम को दी बधाई

Meteorological department alert, possibility of rain in many areas including Delhi on March 14

मौसम विभाग का अलर्ट, 14 मार्च को दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना