शादी का मौसम चल रहा है, लगातार शादी से जुड़ी कई खबरें सुखिऱ्यों में है। कहीं शादी को यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं तो वहीं कई शादी दुर्घटनाओं की वजह चीख-पुकार और ना भूलने वाले गम में बदल जाती है। एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है, जहां मांग में सिन्दूर भरते ही दूल्हे की मौत हो गई।
मामला बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है जहां शादी का कार्यक्रम अपने तय शेड्यूल से चल रहा था। 3 मई 2023 को दोनों की शादी होना तय हुई थी। तमाम रीति-रिवाज निभाये जा रहे थे। दूल्हे ने दुल्हन के मांग में सिंदूर भर दिया (groom fills vermilion in the demand of the bride) था लेकिन इसी बीच दूल्हे को हार्टअटैक आया और उसकी मौत (The groom had a heart attack and died) हो गई। वहीं पत्नी को जब इसकी खबर लगी तो वह भी बेहोश हो गई और पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाले विनीत का रिश्ता बिहार के भागलपुर की रहने वाली आयुषी के साथ तय हुआ था। जहां विनीत दिल्ली में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था तो वहीं आयुषी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है। तीन तारीख को दोनों की शादी तय थी। रीति रिवाज निभाए जा रहे थे लेकिन मांग में सिंदूर भरने के बाद दूल्हा वाशरूम गया और वापस आने के कुछ देर बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया, उसे बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने बताया कि दूल्हे विनीत को 2 मई को भी सीने में दर्द हुआ था। सभी ने इसे साधारण दर्द समझते हुए टेबलेट खाने के लिए दे दिया जिससे उसे आराम भी मिल गया इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। शादी के दिन ही अब लड़के को हार्टअटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।