in

दो बेटियों का पिता कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी की एंट्री ने अरमानों पर फेर दिया पानी

The father of two daughters was getting married for the second time, the entry of the first wife turned water on his dreams

उत्तर प्रदेश के एटा में धोखे से शादी रचाने वाले 2 बच्चों के बाप (Father of 2 kids who got married by cheating) का झूंठ उस समय पकड़ा गया, जब उसकी पहली पत्नी (First Wife) और उसके भाइयों ने स्टेज पर हंगामा कर दिया। साथ ही दूल्हे के साथ मारपीट (Fight with groom) कर दी। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने फरेबी दूल्हे और उसके मां-बाप को पुलिस के हवाले (Fraudulent groom and his parents handed over to the police) कर दिया। पुलिस ने दुल्हन के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को जेल भेज दिया और मौका पाकर थाने से फरार हुए परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, एटा में दूसरी शादी रचाने (Make a second marriage) आये कपिंजल यादव निवासी पट्टी हरनाम सिंह सियाना बुलंदशहर की पहली शादी कासगंज निवासी श्वेता यादव के साथ 18 अप्रैल 2012 को रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी। श्वेता के पिता ने शादी में दिल खोल कर खर्च किया था और 20 लाख रुपये भी दिए थे। कपिंजल को पहली पत्नी श्वेता से दो पुत्रियां भी हैं। दो बेटियों के बाद अचानक कम्पिजल और उसके परिवार का व्यवहार बदल गया, फिर श्वेता अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके आ गई।

पत्नी श्वेता के कासगंज जाते ही कपिंजल और उसके परिजनों ने एटा में शादी तय कर दी, कपिंजल 15 मार्च को बड़ी धूमधाम से बारात लेकर दाखिनी रिसॉर्ट पहुंचा। देर शाम तक विवाह की सारी रस्में बड़े आराम से पूरी हो रही थी, लेकिन जयमाला के दौरान स्टेज पर पहली पत्नी श्वेता और उसके भाई ने शादी का विरोध (First wife Shweta and her brother opposed the marriage) करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही दूल्हे कपिंजल के साथ मारपीट की और जालसाज दूल्हे का सारा खेल बिगाड़ दिया।

मामाले की जानकारी होते ही दुल्हन और उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गयी। फर्जीवाड़ा कर शादी रचाने आये कपिंजल से दुल्हन ने शादी करने से मना (Bride refuses to marry) कर दिया। इस जालसाजी से दुखी दुल्हन के पिता ने पुलिस को बुला कर दूल्हे और उसके परिजनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं पहली पत्नी श्वेता के भाई मनोज कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दूल्हे कम्पिजल और उसके परिजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए धोखेबाज फरेबी दूल्हे को जेल भेज दिया और वहीं मौका देखकर थाने से फरार हुए परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan: CM Gehlot's big announcement, 20 big announcements with 19 new districts

Rajasthan : CM गहलोत का बड़ा ऐलान, 19 नए जिलों के साथ की 20 बड़ी घोषणाएं

19 year old girl kidnapped and raped 15 year old boy, now jailed for 10 years

19 साल की युवती ने 15 साल के लड़के का अपहरण कर किया रेप, अब हुई 10 साल की जेल