in

जलदाय मंत्री एव विधानसभा मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी से मिला महासंघ एकीकृत बून्दी का प्रतिनिधिमंडल

The delegation of the Federation of Integrated Bundi met the Water Supply Minister and Assembly Chief Whip Dr. Mahesh Joshi

बूंदी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारीसंयुक्त महासंघ एकीकृत बून्दी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष विजय (State President Santosh Vijay) एव संघटन के कोटा संभाग संयोजक अनीस अहमद के नेतृत्व में जल भवन जयपुर मे PHED तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित तकनीकी डायरी के विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी (Chief Whip of Rajasthan Legislative Assembly Dr. Mahesh Joshi) से मिला।

मुख्य सचेतक डॉ जोशी ने कोटा संभाग में संघटन द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकारों वाले कार्यो की सराहना की। महासंघ एकीकृत के अतिरिक्त महामंत्री मनोज सक्सेना ने राज्य के आगामी बजट में संविदाकर्मियों की मांगे पूरी करने का ज्ञापन दिया, जिस पर डॉ जोशी ने ठोस आश्वाशन दिया। महासंघ के संभाग प्रभारी ने माह मार्च में बून्दी में अयोजित होने वाले संभागीय अधिवेशन में पधारने का निमंत्रण दिया जिस पर उन्होंने शीघ्र बून्दी आने का आश्वाशन दिया।

कार्यक्रम में महासंघ जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने जलदाय मंत्री महेश जोशी का माल्यार्पण एव शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। साथ ही महासंघ की जिला शाखा बूंदी के अध्यक्ष ओर अन्य पदाधिकारियों की सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को आम जन तक पहुचने की मुहिम की प्रशंसा की ओर निमंत्रण स्वीकार कर बूंदी आने पर सहमति प्रदान की।

इस अवसर पर पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के जयपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद सदीक, जिलाध्यक्ष दुर्गेश चंदोलिया, महामंत्री मनोज सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष भगवान गौड़, विष्णु जांगिड़ आदी उपस्थित थे। यह जानकारी संघटन के प्रवक्ता अमित गौतम ने मीडिया दी।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The camel angrily grabbed the owner with his teeth and slammed him down, then trampled him with his feet and sat on top and took his life.

ऊंट ने गुस्से में मालिक को दांतों से पकड़कर नीचे पटका, फिर पैरों से रौंदकर ऊपर बैठ गया और लेली जान

Good news: Express Highway 8 lane to Bhawani Mandi will be link road from Ratanpura to Via Lady Crossroads

खुश खबरी : भवानीमंडी को एक्सप्रेस हाइवे 8 लेन रतनपुरा से वाया लेदी चौराहा से बनेगी लिंक सड़क