in

45 साल का दूल्हा देख दुल्हन घर से भागी, परिजनों ने 4 साल छोटी बहन से करवा दी शादी, बाल आयोग ने…

45 साल के जिस अधेड़ (45 years old man) से 20 साल की लड़की से शादी होनी थी वह घर से भाग गई। उसके बाद परिजनों ने उसकी 4 साल छोटी 16 वर्षीय बहन की शादी अधेड़ से करवा दी (4 years younger 16 year old sister got married to middle aged)।

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के चाखू थाना क्षेत्र के बजरासर गांव से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 45 साल के जिस अधेड़ (45 years old man) से 20 साल की लड़की से शादी होनी थी वह घर से भाग गई। उसके बाद परिजनों ने उसकी 4 साल छोटी 16 वर्षीय बहन की शादी अधेड़ से करवा दी (4 years younger 16 year old sister got married to middle aged)। बालिका के परिजन शादी के लिए जबरदस्ती बीकानेर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में लेकर गए। हालांकि, बालिका के मार्फत शिकायत मिलने पर बाल संरक्षण आयोग ने अपने संरक्षण में लिया है। शादी करने वाले और सहयोग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को निर्देश दिये है।

दरअसल, एक 20 वर्षीय युवती की शादी 45 वर्षीय अधेड़ से की जा रही थी जिसके लिए 20 वर्षीय बालिका राजी नहीं हुई और वह शादी के ऐन मौके पर घर से फरार हो गई। घर में उससे 4 साल छोटी 16 वर्षीय बहन रह गई तो परिजनों ने जबरन उसकी 45 साल के अधेड़ से शादी करवा दी।

लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि फलोदी पुलिस उप अधीक्षक को गुरुवार को ही इसकी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। लिखित रूप में बताया कि जबरसिंह, मेघ सिंह पातावत कैलेंसर, महावीर सिंह, पदम सिंह की मिलीभगत से जबरन शादी करवा दी है। नाबालिग लड़की को जांगलू बीकानेर निवासी किशन सिंह पुत्र मूल सिंह खिया भाटी कैलनसर गांव में शादी की और उसके बाद जंगल बीकानेर ले गए।

मामले में फलोदी आरआई और पटवारी मामले की जांच करने शुक्रवार रात को बरजासर गांव पहुंचे, यहां लड़की के पिता और परिजनों ने अधिकारियों को सही जानकारी नहीं दी, इस पर अधिकारी वापस लौट गए।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को पीड़ित बालिका की ओर से ही किसी ने फोन कर घटनाक्रम बताया गया था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को उसके लिए सूचित किया। कलेक्टर ने बीकानेर पुलिस से संपर्क कर जहां विवाह हुआ है वहां से बालिका को बाल संरक्षण आयोग के संरक्षण में दिलवाया। उन्होंने कहा कि बालिका जहां चाहेगी वहां रह सकेगी। वह अधेड़ के साथ नहीं रहना चाहती है।

आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि इस शादी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। शादी के लिए बालिका को उसके रिश्तेदार उसको जबरदस्ती लेकर गए थे। उन सबके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है। प्रशासन को तीन दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट आयोग को देने के लिए निर्देश दिया है।

बीकानेर ले गए शादी के लिए रू बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि बालिका को उसके मौसा और मौसी शादी के लिए जबरदस्ती बीकानेर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के जागडू गांव लेकर गए थे। जहां उसकी शादी 45 वर्षीय किशन सिंह भाटी के साथ गुरुवार को कर दिया। शुक्रवार पुलिस को सूचना होने पर कार्रवाई कर बालिका को वहां से निकाला गया।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sleeper bus overturned after colliding with divider, 2 killed, a dozen injured

भरतपुर : स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 2 की मौत, एक दर्जन घायल

B Tech girl sells Gol-Gappas, pulls her cart with bullets

B Tech कर चुकी लड़की बेचती है गोल-गप्पे, बुलेट से खींचती है अपना ठेला-Viral Video