in

जिस लड़के के साथ बितायी कई रातें, वही बन गया मां का बॉयफ्रेंड, देखते ही लड़की के उड़े होश

The boy with whom she spent many nights became her mother's boyfriend, the girl was shocked to see

आजकल रिश्ते बनने और बिगड़ने में देर नहीं लगती (It doesn’t take long for a relationship to break down) है, हर दिन रिश्तों की नई परिभाषा देखे को मिलती है। कुछ अजब-गजब रिश्ते ऐसे होते हैं, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिलता है। एक ऐसे ही रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर (Relationship discussion on social media) हो रही है, जिसे देखने के आपको भी हैरानी होगी।

रेडिट पर पोस्ट लिखकर कही ये बात
रेडिट पर एक लड़की ने पोस्ट कर बताया कि उसे बड़ी हैरानी हुई जब वह पहली बार अपनी मां के बॉयफ्रेंड (mother’s boyfriend) से मिली। उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस स्थिति को कैसे संभाले। लड़की ने बताया कि उसकी मां ने अपने बच्चों के लिए पूरी जिन्दगी डेडीकेट कर दी थी। जब बच्चे थोड़े सक्षम हुए तो उन्होंने मां को अपनी जिन्दगी जीने के लिए कहा और अपने लिए साथी ढूढ़ने की जिद्द करने लगे।

बॉयफ्रेंड को मां के साथ देखकर डरी लड़की
लड़की ने बताया कि एक दिन मां अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घर आईं। मुझे बुलाकर उससे परिचय करवाया। मैंने तुरंत उस लड़के को पहचान लिया क्योंकि हम पिछले साल कई बार मिले थे, हमने एक साथ समय बिताये थे। मां के साथ उसे देखकर मैं तो एकदम शांत थी लेकिन मेरे मन में कई सवाल कौंधने लगे थे। उसने बताया कि वह अपनी मां को इस बारे में बताना चाहती है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह बात मां से कहे तो कैसे कहे?

इसी बीच लड़की की मां के बॉयफ्रेंड भी इस बात को ना बताने के लिए कहने लगा। 23 वर्षीय लड़की ने कहा कि वह पिछले साल 49 वर्षीय व्यक्ति (मां के बॉयफ्रेंड) के साथ कई रातें बिता चुकी (spent many nights) है और इस बारे में उसकी मां को इस बारे में कुछ पता नहीं है। लड़की ने कहा कि मैं मां को सब बताना चाहती हूं, लेकिन मैं मां को दुःख भी नहीं पहुंचना चाहती। उसने यूजर्स से पूछा कि अब मुझे क्या करना चाहिए।

तमाम रेडिट यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं और सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा कि जितनी जल्दी हो सके, इसके बारे में मां को जानकारी देनी चाहिए और हाँ ये भी बताना चाहिए कि उसने बताने के लिए मना भी किया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाकई यह स्थिति तो बेहद असामान्य है और सिर दर्द देने वाला है। मां को सबकुछ साफ़-साफ बता देना चाहिए, साथ ही यह भी बताना चाहिए कि यह एक अतीत था जो अब बीत चुका है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi will inaugurate the new building of Parliament House on 28th, know what is special in the new building

PM मोदी संसद भवन की नई इमारत का 28 को करेंगे लोकार्पण, जानें नए भवन में क्या है खास

7 IAS officers transferred in Rajasthan, OSD changed in three districts, one posted in new district

राजस्थान में 7 IAS अफसरों के तबादले, तीन जिलों के OSD बदले, एक को नए जिले में लगाया