in

पानी में पेशाब मिलाकर पोंछा लगाने की करतूत CCTV में कैद, मेड को किया गिरफ्तार-Video

The act of wiping urine mixed with water was caught in CCTV, the maid was arrested

नोएडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां पुलिस ने एक मेड को पेशाब मिले पानी से पोंछा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें मेड पोंछे के पानी की बाल्टी के ऊपर बैठकर पेशाब करती रिकॉर्ड हुई है। फ्लैट मालिक ने मेड के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी (Ajnara Homes Society of Greater Noida West) का है। यहां पर रहने वाले व्यक्ति ने घर पर साफ-सफाई करने वाली मेड के खिलाफ बिसरख पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि घर पर काम करने वाली महिला ने गलत हरकत करते हुए पेशाब मिले पानी से फ्लैट में पोंछा लगाया है (Wiped the flat with water mixed with urine) ।

शिकायत दर्ज कराने के साथ ही फ्लैट मालिक ने पुलिस को वीडियो भी सौंपा था, जिसमें मेड पानी की बाल्टी पर बैठकर पेशाब करती हुई दिखाई दे रही है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने मेड के हिरासत में लिया और फिर उससे पुछताछ की। शुरू में तो वह पुलिस के सामने पेशाब करने वाली बात से इंकार करती रही। फिर उसने सच कबूल करते हुए पानी की बाल्टी में पेशाब करने की बात मान ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

फ्लैट का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा कि मेड घर में पोंछा लगा रही है। वह हाथ में पोंछे का कपड़ा लिए हुए एक कोने की तरफ जाती है और उसे फर्श पर बिछाने के बाद उस पर खड़ी हो जाती है। इसके बाद वापस आती है और फिर बाल्टी पर जाकर बैठ जाती है। इसके बाद बाल्टी उठाकर दूसरी कमरे की तरफ चली जाती है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Private bus going to drop roadways and Haj pilgrims vandalized in Kota, 6 miscreants arrested

कोटा में रोड़वेज व हज यात्रियों को छोड़ने जा रही निजी बस में तोड़फोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार

Control thyroid naturally, drink these healthy drinks

World Thyroid Day 2023: थायराइड को नेचुरल तरीके से करें कंट्रोल, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स