जयपुर। राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी का असर (Effects of extreme heat) देखने को मिल सकता है। जयपुर, जोधपुर (Jaipur, Jodhpur) सहित कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं, IMD के मुताबिक आज अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा। ऐसे में लोगों को विशेष एहतियात बरतने की भी सलाह दी गई है। वहीं, 16 अप्रैल को हालांकि मौसम करवट बदलेगा कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम में नमी के चलते जयपुर में आद्रता का स्तर 38 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 51 प्रतिशत, चुरु में 44 प्रतिशत, जोधपुर में 42 प्रतिशत, बीकानेर में 38 प्रतिशत, जैसलमेर में 66 प्रतिशत, उदयपुर में 56 प्रतिशत और कोटा में 29 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून का असर सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। यहां हल्की बारिश ही होगी। हालांकि कुछ शहरों में मानसून मायूस करने वाला रहेगा। संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़, जयपुर संभाग के सीकर, जयपुर, और झुंझनू, जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली और उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में सामान्य से कम बारिश के आसार जताए हैं।
जानिए इन जिलों का तापमान
राजस्थान में अधिकांश जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार कर जाएगा। जैसे श्रीगंगानगर में 23 से 42 डिग्री, चुरु में 23 से 41 डिग्री, बीकानेर में 26 से 41 डिग्री, जैसलमेर में 26 से 41 और कोटा में तापमान 27 से 42 डिग्री रहेगा। हालांकि उदयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। यहां तापमान 24 से 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा चढ़ गया और श्री गंगानगर शुष्क राज्य में सबसे गर्म स्थान के रूप में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Maximum temperature recorded 42.1 degree Celsius) किया गया। जो इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। ये वो इलाका है, जो गर्मी में सख्त गर्मी और सर्दियों में कड़ाके की ठंड में नए-नए रिकॉर्ड दर्ज करता रहता है।
गर्मी को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कई स्थानों पर दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। आने वाले दिनों पर मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, इस दौरान दिन के समय तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद कुछ राहत के आसार हैं।
इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर एक-दो दिनों तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
श्रीगंगानगर में बारिश से मिलेगी राहत
श्रीगंगानगर के मौसम की बात करें तो आज भी यहां अधिकतम तापमान 42 के पार रहा है। हालांकि इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है। अगले तीन दिन यानी 16 से 18 तक तापमान में 1-2 पॉइंट की गिरावट दर्ज हो सकती है लेकिन 18 के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। 19 और 20 अप्रैल को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।