जोधपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके तहत शनिवार को 400 पुलिसकर्मियों को शामिल कर 60 टीमें बनाई (Formed 60 teams comprising 400 policemen) गईं। इन टीमों ने जिला पूर्व के 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों और ठिकानों पर दबिश (Raids on the homes and locations of 62 history-sheeters) दी।
दबिश के दौरान 44 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दबिश के दौरान अवैध अफीम, डोडा पोस्त, गांजा, हुक्का, शराब, धारदार हथियार, तलवार, चाकू बरामद कर 10 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज तीन संदिग्ध वाहन जब्त किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में एडीसीपी गोपालसिंह, विक्रमसिंह, एसीपी मण्डोर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, एसीपी ईस्ट देरावरसिंह, एसीपी सेंट्रल लाभूराम के अलावा जिला पूर्व के सभी थानाधिकारी, शक्ति टीम, साइबर सेल के पुलिसकर्मी इस अभियान में शामिल हुए।
डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि मण्डोर सर्कल 28, ईस्ट में 16 व सेंट्रल में 18 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश दी गई। सभी जगह पर एक साथ कार्रवाई करते हुए उनके घरों की सघन तलाशी ली गई। दबिश के दौरान मण्डोर में 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आदतन अपराधियों, ईस्ट सर्कल में 6 प्रकरण दर्ज कर 6 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा इंन्सदादी कार्रवाई में मण्डोर में 13, ईस्ट में 5 व सेंट्रल में 16 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना बनाड़ के हिस्ट्रीशीटर हेमराज उर्फ सन्नी से स्कार्पियो, पुलिस थाना एयरपोर्ट के हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह से डस्टर कार तथा पुलिस थाना डांगियावास के हिस्ट्रीशीटर राजू टाईगर के घर से ऑल्टो कार जब्त की गई है।