in

बूंदी कलक्टर के निर्देश पर औचक निरीक्षण, 256 अधिकारी-कर्मचारी मिले निरीक्षण में अनुपस्थित

Surprise inspection on the instructions of Bundi Collector, 256 officers-employees found absent in the inspection

बून्दी। राजकीय कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर हुए औचक निरीक्षण (Surprise inspection done on the instructions of District Collector Dr. Ravindra Goswami) में 256 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए (256 officers found absent) गए। अनुपस्थित मिले कार्मिकें के विरूद्ध जिला कलक्टर स्तर से कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चैधरी ने जिला परिषद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 18 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, तहसील कार्यालय,सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी बूंदी सोहनलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीशचन्द्र मीना, जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार शर्मा, बूंदी तहसीलदार कंवर प्रसाद दाधीच ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति जांची।

इन कार्यालयों में अनुपस्थित मिले अधिकारी-कर्मचारी
औचक निरीक्षण के दौरान जिला परिषद में 18, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक में 6, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक में 4, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा में 13, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी में एक, बूंदी तहसील कार्यालय में 2, सब रजिस्ट्रार कार्यालय में 3, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में 2, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 9, नगर परिषद में 23, सार्वजनिक निर्माण विभाग में 25, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 12, जयपुर विद्युत वितरण निगम में 37, पंचायत समिति बूंदी में 37, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 46, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 18 अधिकारी-कर्मचारी कार्मिक अनुपस्थित पाए गए है।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main-2023, Final Answer Sheets Released, 5-Questions Dropped, 4-Questions with Multiple Choice Correct, Mathematics 1-Question with 3-Choices Correct

JEE Main-2023, Final Answer Sheets जारी, 5-प्रश्न ड्रॉप किए, 4-प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प ठीक, मैथमेटिक्स के 1-प्रश्न में 3-विकल्प ठीक

Congress protests against the friendly business policy of the Modi government

Kota : मोदी सरकार की मित्र व्यापारिक नीति के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन