in

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ऑस्कर अवार्ड के लिए ‘RRR’ एलिफेंट व्हिस्पर्स टीम को दी बधाई

Superstar Shah Rukh Khan congratulates 'RRR' Elephant Whispers team for Oscar award

Shah Rukh Khan On Oscar?:  साल 2023 के लिए ऑस्कर में भारत की तीन फिल्में नॉमिनेटेड हुई थीं, जिसमें से दो को एकडेमी अवार्ड्स से नवाजा गया है। जिनमें पहला अवार्ड द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्टर डाक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म (Award Best Documentary Short Film for The Elephant Whispers) का दिया गया जबकि दूसरा अवार्ड RRR फिल्म के गाने नाटु नाटु को मिला, जो कि बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में है।

बता दे, कि इससे पहले कभी भी भारतीय फिल्म को ऑस्कर अवार्ड नहीं मिला है। लेकिन वहीं अब जब भारत को दो-दो ऑस्कर अवार्ड्स मिले तो हर तरफ खुशी का माहौल है। इस बीच बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी इसपर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर दोनों ही फिल्मों की टीम को बधाई दी।

सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा कि, “गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस को एलिफेंट व्हिस्पर्स के लिए बड़ा हग और एमएम कीरवनी, चंद्रबोस जी, एसएस राजामौली, राम चरण और एनटीआर, हम सभी को दर्शाने के लिए शुक्रिया। सच में दोनों ही ऑस्कर काफी प्रेरणादायक है।”

आपको बता दें कि, गुनीत मोंगा फिल्म एलिफेंट व्हिस्पर्स की डायरेक्टर हैं और कार्तिकी गोंसाल्वेस इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। वहीं एमएम कीरवनी, नाटु नाटु के गाने के म्यूजिक कंपोजर हैं वहीं चंद्रबोस ने इस गाने के लिरिक्स लिखे।

आरआरआर फिल्म के गाने नाटु नाटु और द एलिफेंट व्हिस्पर्स के अलावा इंडिया से ऑल दैट ब्रिथ्स नामक फिल्म भी नॉमिनेटेड हुई थी। इस फिल्म का बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन हुआ था। लेकिन, ये फिल्म रेस से बाहर हो गई और भारत की झोली में दो एकेडमी अवार्ड्स आए।

ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे  Facebook     Twitter     YouTube     Google News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are you eating fake medicine somewhere? Identify the real medicine in these two easy ways

आप कहीं नकली दवा तो नहीं खा रहे हैं? इन दो आसान तरीकों से करें असली मेडिसिन की पहचान

The groom said on the stage, I am a lover, I am also a murderer

दूल्हे ने स्टेज पर बोला आशिक हूं मैं, कातिल भी… डायलॉग सुन दुल्हन ने शादी से किया इनकार