in

सड़क निर्माण की मांग पर किया स्टेट हाईवे जाम, काम शुरू नहीं हुआ तो 5 मई को N.H.करेगें…

करीब 2 घंटे तक बंद रहा डाबी लांबाखोह मार्ग, समझाइश के बाद माने ग्रामीण

State highway jammed on the demand of road construction, if the work does not start, NH will do it on May 5

बूंदी। नेशनल हाईवे 52 से अटेच बरूंधन चौराहे से लक्ष्मीपुरा, डोरा, सूतड़ा, डाबी, लांबाखोह होते हुए राणा जी का गुड़ा तक बनने वाले स्टेट हाईवे 115 सड़क निर्माण की मांग (State Highway 115 demand for road construction) को लेकर डाबी बरड क्षेत्र के लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ बूंदी विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में डाबी में पटपडिया रोड पर बालिका छात्रावास के पास सड़क पर धरना लगाकर चक्का जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन (Violent protests) किया।

बतादें, पिछले दिनों 7 अप्रैल को बरड क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपते हुए सात दिवस में सड़क निर्माण शुरू करने की मांग (Demand to start road construction) की थी, मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को 15 अप्रैल से सड़क निर्माण शुरू करने की बात कही थी। लेकिन अब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने डाबी में रविवार को पटपडिया रोड पर बालिका छात्रावास के पास रोड पर धरना लगाकर चक्का जाम कर दिया।

इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर चक्का जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन विधायक डोगरा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे क्षेत्र के ग्रामीण सड़क निर्माण शुरू नहीं होने तक चक्का जाम पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे तक चली समझाइश के बाद सहायक अभियंता मुकेश गोचर द्वारा 25 अप्रैल मंगलवार को निर्माण कार्य शुरु करने के आश्वासन के बाद जाम हटाने पर सहमति बनी। जिसके चलते 2 घंटे पश्चात स्टेट हाईवे 115 पर यातायात बहाल हो पाया।

वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम बेरागी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी, गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर, राजपुरा सरपंच अंबा लाल बैसला, गणेशपुरा सरपंच शंकर बंजारा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, युवा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह हाड़ा आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राजस्थान सरकार के उदासीनता पूर्ण रवैयै के चलते क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बरूंधन चौराहे से लेकर राणा जी का गुड्ढा तक सड़क की हालत बदतर हो चुकि है। लेकिन सरकार सड़क निर्माण को लेकर बार-बार घोषणा की जा रही है।

सड़क निर्माण का कार्य बीते बरसों में घोषणा के आगे बढ़ ही नहीं पाया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण को लेकर फिर से लापरवाही बरती गई तो आगामी 5 मई को नेशनल हाईवे 27 पर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की होगी।

इस दौरान डोरा उपसरपंच मुकेश बंजारा, पंचायत समिति सदस्य देव लाल गुर्जर, देव लाल फागणा, भाजपा नेता शिवराज बैंस, चांदमल हरसोरा, गोपाल धाकड़, राजेश पोखरणा, रमेश गुर्जर धोरेला, मंडल महामंत्री पप्पू भाट, विरेन्द्र शर्मा, संजय मेवाड़ा, सुरेश सुवालका, डाबी पूर्व उपसरपंच गजराज सिंह हाड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मांगी लाल धाकड़, आईटी सेल प्रभारी महेंद्र प्रजापत, रमेश मेहता, श्याम लाल मेहता, नानू ओढ़, राजेश बेरागी, अनिल धाकड़, लोकेश राठोर, पप्पू बंजारा देवजी का खेड़ा, मंत्री नेवा लाल गुर्जर, मुकेश मेघवाल, देवी लाल भील थड़ी, मुकेश जंगम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Consume these dry fruits in summer, the body will remain cool

गर्मियों में करे इन ड्राई फ्रूट का सेवन, ठंडा बना रहेगा शरीर

Officer's neck cut after being hit by helicopter, died on the spot

हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से कटी अधिकारी की गर्दन, मौके पर मौत