मेरठ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हो गया है। इस चुनाव में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने (woo voters) के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ के वार्ड संख्या 80 से प्रकाश में आया है। जहां वोटरों को लुभाने के लिए बनाई गई बिरयानी (Biryani) जब कम पड़ गई, तो वोटर देग लूटकर भागने (Voter ran away after looting the pot) लगे।
इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) कर दिया। वायरल वीडियो नौचंदी थाना पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस आरोपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा कायम करने की बात कह रही है।
नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 80 से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी ढवाई नगर से चुनाव लड़ रही हैं। हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी। इस दौरान भारी संख्या में वोटर बिरयानी खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए। भारी संख्या में पहुंचे वोटरों को जब खाना नहीं मिला, तो वोटरों ने एक देग को लूट लिया और उसे लेकर भागने लगे।