in ,

सपा के पार्षद प्रत्याशी ने दी बिरयानी की दावत, फिर नहीं मिली तो देग लूटकर भागे लोग

Voter ran away after looting the pot

मेरठ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हो गया है। इस चुनाव में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने (woo voters) के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ के वार्ड संख्या 80 से प्रकाश में आया है। जहां वोटरों को लुभाने के लिए बनाई गई बिरयानी (Biryani) जब कम पड़ गई, तो वोटर देग लूटकर भागने (Voter ran away after looting the pot) लगे।

इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) कर दिया। वायरल वीडियो नौचंदी थाना पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस आरोपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा कायम करने की बात कह रही है।

नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 80 से समाजवादी पार्टी पार्षद प्रत्याशी हनीफा अंसारी ढवाई नगर से चुनाव लड़ रही हैं। हनीफा अंसारी ने वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बनवाई थी। इस दौरान भारी संख्या में वोटर बिरयानी खाने के लिए ढवाई नगर पहुंच गए। भारी संख्या में पहुंचे वोटरों को जब खाना नहीं मिला, तो वोटरों ने एक देग को लूट लिया और उसे लेकर भागने लगे।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Make bones and muscles strong, drink milk with these seeds from today, know the name of these seeds

हड्डियों और मांसपेशियों को बनाएं ताक़तवर, आज से इन बीजों के साथ पिएं दूध, जानिए इन Seeds का नाम

Tehsildar asked for a bribe of 2 lakhs, the farmer mortgaged 9 children, know what is the truth

तहसीलदार ने मांगी 2 लाख की रिश्वत, किसान ने गिरवी रखे 9 बच्चे, जानें क्या है सच्चाई